top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << यूपी पुलिस ने पकड़ा इमरान खान का झूठ, डिलीट करना पड़े ट्विट

यूपी पुलिस ने पकड़ा इमरान खान का झूठ, डिलीट करना पड़े ट्विट



Imran Khan की एक बार फिर बड़ी फजीहत हुई है। शुक्रवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश के वीडियो को भारत का बताते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों के साथ ऐसा क्रूर बर्ताव हो रहा है। Imran Khan के इस झूठ को सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने ही पकड़ा। Imran Khan का ट्वीट सामने आते ही डीजीपी मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया मॉनीटरिंग सेल के अधिकारी सक्रिय हो गए और चंद मिनटों में ट्वीट पर पलटवार कर वायरल किए गए वीडियो का सच सामने रख दिया। नतीजा यह हुआ कि कुछ देर बाद ही इमरान खान को अपने तीनों ट्वीट डिलीट करने पड़ गए।

एसपी सोशल मीडिया मॉनीटरिग सेल मोहम्मद इमरान ने लखनऊ में बताया कि शुक्रवार रात करीब 8 बजे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बांग्लादेश की घटना के तीन वीडियो ट्वीट किए गए और उन्हें उत्तर प्रदेश का बताया गया। वीडियो में पुलिसकर्मी एक समुदाय के व्यक्ति पर अत्याचार कर नजर आ रहे थे।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने जब ट्वीट में दिए गए वीडियो की जांच-पड़ताल की तो सामने आया कि वीडियो बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मई 2013 में हुई घटना का है। वीडियो में नजर आ रहे जवानों की वर्दी पर RAB यानी रैपिड एक्शन बटालियन लिखा है और वे बांग्ला भाषा बोल रहे हैं। एसपी के अनुसार, इन तथ्यों की पूरी तरह पुष्टि होने के बाद इमरान खान के ट्वीट का खंडन किया गया। कुछ देर बाद इमरान खान के ट्वीट डिलीट कर लिए गए। शुक्रवार सुबह पाकिस्तान के ट्विटर पेज द वॉर रिपोर्ट से वही वीडियो साझा किए गए थे, जिस पर भी पुलिस ने जवाब दिया था। बाद में उन पोस्ट को हटा लिया गया था।

Leave a reply