पीएम मोदी से युवक ने मांगा ट्विटर पर तोहफा, मोदी जी ने यूं किया इच्छा पूरी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोशल मीडिया पर जबर्दस्त फैन फॉलोविंग है। मोदी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगातार सक्रिय भी बने रहते हैं। इसी कड़ी में नए साल पर उनके द्वारा देश के नागरिकों को शुभकामनाएं दी। इस पर लाखों यूजर्स ने उन्हें Twitter पर बधाई दी। साल के पहले दिन पीएम मोदी ने नए तरीके से लोगों को संवाद भी स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर यूजर्स के संदेशों को भी लोगों से साझा किया। इस दौरान एक संदेश ऐसा भी रहा जिस पर सभी का ध्यान खिंचा। दरअसल पीएम मोदी के एक फैन ने उनसे नए साल में खुद को फॉलो करने का तोहफा मांग लिया।
नए साल में अपने फैन की इस विश को भी पीएम मोदी ने स्वीकार किया और उसे न सिर्फ फॉलो किया बल्कि उसे नए साल की शुभकामनाएं भी दीं। बता दें कि पेशे से इंजीनियर अंकित दुबे ने पीएम मोदी को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए उनसे अनूठा गिफ्ट मांगा था। वह खुद को पीएम मोदी का भक्त बताते हैं और उन्होंने उनसे खुद को फॉलो करने की दर्खास्त की थी।
Narendra Modi
✔
@narendramodi
Done so. Have a great year ahead :) https://twitter.com/MODIfied_ankit/status/1211995164790517761 …
अंकित दूबे
@MODIfied_ankit
@narendramodi को जवाब दिया जा रहा है
Honorable Prime Minister, I am your big fan and your follower Sir, as go to 2019, I ask you for a gift, will you give me? Sir will you follow me back
Please sir