नेपाल सीमा के पास दो आतंकियों की छुपे होने की खबर, खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर
सिद्धार्थनगर। नेपाल सीमा के पास दो आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद अलर्ट घोषित किया गया है। यह अलर्ट गोरखपुर और बरेली जोन के लिए जारी किया गया है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने ख्वाजा मोइनुद्दीन और अब्दुल समद नाम के दो आतंकियों के फोटो जारी किए हैं। दोनों आतंकियों के संबंध दक्षिण भारत से होने की बात कही जा रही है।
आखिरी बार इन आतंकियों की लोकेशन बंगाल में मिली थी। आशंका जताई जा रही है कि वे उत्तर प्रदेश के रास्ते नेपाल जाने की कोशिश कर रहे हैं। मोइनुद्दीन पहले सीरिया गया हुआ था। वहां से लौटने के बाद से ही आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के संपर्क में है। अब्दुल समद का नाम पुणे बम ब्लास्ट में सामने आया था। आतंकी समद के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संपर्क में होने की बात कही जा रही है। इसी ने हवाला के जरिये खाड़ी देशों से मिलेी रकम को आतंकियों तक पहुंचाया था। उसकी हथियार भी उपलब्ध कराने में संलिप्तता सामने आई है।
खुफिया विभाग ने आतंकियों की मौजूदगी के संबंध में अलर्ट जारी किया है। इसे संज्ञान में लेने के बाद पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। इस मामले में सीमावर्ती थाना व पुलिस चौकियों को निर्देशित किया गया है। एसएसबी के साथ समन्वय स्थापित कर पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिग कर रही है। -विजय ढुल, एसपी सिद्धार्थनगर
गौरतलब है इससे पहले भी भारत-नेपाल सीमा पर आतंकियों की मौजूदगी की खबरें आती रही है। नेपाल सीमा से पहले भी भारत में आतंकियों ने घुसपैठ की है। कई आतंकियों को भारत पकड़कर सलाखों का पीछे पहुंचा चुका है। इसके अलावा पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद नेपाल में आतंकी साजिशों का ताना बाना बुनता रहा है।