लेफ्टिनेंट जनरल मनोज नरवाने आज से संभालेंगे सेना की कमान
नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने आज भारतीय सेना के नए प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे। जनरल बिपिन रावत के रिटायर होने के बाद नरवाने आज ही उनकी कुर्सी संभाल लेंगे। मुकुंद नरवाने अगले तीन साल तक भारतीय सेना की कमान संभालेंगे। अब तक वे देश की 13 लाख जवानों वाली सेना के उप प्रमुख रहे। उन्हें पाक और चीन से लगी भारत की संवेदनशील सीमाओं पर काम करने का लंबा अनुभव है। सूत्रों ने बताया कि उनकी नियुक्ति को उच्च स्तर पर मंजूरी मिल चुकी है और सरकार ने इस मामले में वरिष्ठता के नियम का पालन किया है।
इस साल सितंबर में सेना का उप प्रमुख पद संभालने से पहले लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने सेना की पूर्वी कमान का नेतृत्व कर रहे थे। सेना की यह कमान चीन से लगती 4,000 किलोमीटर लंबी सीमा की सुरक्षा करती है। नरवाने की नियुक्ति ऐसे समय हो रही है, जब आतंकी गतिविधियों के जरिये पाकिस्तान की भड़काऊ कार्रवाई से दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंध हैं।
जानिए नए सेना प्रमुख को
मराठी परिवार जन्में नरवाने ने अपनी शुरुआती शिक्षा पुणे के जनाना प्रबोधिनी प्रशाला से पूरी की। इसके बाद वे पुणे के ही नेशनल डिफेंस एकेडमी के पासआउट रहे। इसके अलावा वो सैन्य अकादमी देहरादून के भी एलुमनाई है। लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने जून 1980 में सातवीं सिख लाइट इन्फैंट्री में कमीशन हुए थे।
नरवाने ने अपनी 37 साल की सेवा में वे कई कमानों में काम किया है जिसमें उनके पास जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में आतंकरोधी कार्रवाइयों का लंबा अनुभव है। जम्मू-कश्मीर में अपने बटालियन के सफल संचालन के लिए तो उनको सेना मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा नरवाने ने उन्होंने श्रीलंका में शांति रक्षक बल में काम किया है। वे म्यांमार स्थित भारतीय दूतावास में रक्षा अताशे भी रहे हैं।
नरवाने की शादी वीणा नरवाने से हुई है, जो एक शिक्षिका हैं और आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की वाइस प्रेसिडेंट भी हैं। दोनों की दो बेटियां हैं। नरवाने की बात करें तो उन्हें पेंटिंग, योग और गार्जनिंग का शौक है।