top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << शिवसेना ने मुखपत्र 'सामना' में की पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ

शिवसेना ने मुखपत्र 'सामना' में की पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ



नई दिल्ली: शिवसेना (Saamana) के मुखपत्र सामना में एक बार पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और केंद्र सरकार पर निशाना साधा गया है. संपादकीय में साल 2019 की राजनीतिक घटनाओं पर टिप्पणी की गई है. हालांकि संपादकीय में कहा गया है कि पीएम मोदी का राष्ट्रीय स्तर पर कोई विकल्प नहीं है. 

संपादीकय में लिखा है, 'बीतते वर्ष में जो हुआ, वह महत्वपूर्ण है. लोकसभा में जीतनेवाले मोदी-शाह विधानसभा के अखाड़े में परास्त हो गए. खास ये है कि महाराष्ट्र जैसा बड़ा राज्य उन्होंने गवां दिया. टोपी घुमानेवाले और दिए हुए वचनों को तोड़नेवाले खुद टूट गए, ऐसा बीतते वर्ष में ही हुआ.

संपादकीय में कहा गया है देश में राजनैतिक स्थिरता है परंतु जबरदस्त अस्वस्थता है. अशांति मानो समाज में उबाल मार रही है. पूरे देश में आग लगी है परंतु सब कुछ ठीक-ठाक है, ऐसा प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का मत है. बहुमत होने के बाद भी जब देश अशांत होता है तब शासकों को आत्मचिंतन करना चाहिए. 

संपादकीय में लिखा गया है, जाते वर्ष ने क्या बोया और नए वर्ष को क्या देगा, यह चर्चा करना फिलहाल थमनी चाहिए. शासक झूठ बोलते हैं. जनता को सीधे फंसाते हैं व अपनी कुर्सी टिकाए रखने के लिए किसी भी स्तर तक जाते हैं.' 

'जाते वर्ष में लोकसभा चुनाव हुए. इसमें मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी विजयी हुई लेकिन इसी साल हुए तीन विधानसभा चुनावों में हरियाणा को छोड़ दें तो भाजपा ने महाराष्ट्र और झारखंड जैसे दो राज्य गवां दिए. विधानसभा चुनाव में लोगों ने क्षेत्रीय पार्टियों को मतदान किया व राष्ट्रीय दल दूसरे स्थान पर पहुंच गए. फिर भी कांग्रेस जैसी पार्टी को इन तीनों ही राज्यों में सफलता मिली.' 

संपादकीय में लिखा है राष्ट्रीय स्तर पर आज मोदी के नेतृत्व का विकल्प नहीं है. 2019 में राहुल गांधी को विकल्प के रूप में जनता ने नहीं स्वीकारा इसलिए मोदी को एक बार फिर जबरदस्त वोट दिए. विरोधियों में एकजुटता नहीं है व सर्वमान्य नेता भी नहीं है. इसका परिणाम ऐसा हुआ कि कांग्रेस लोकसभा में 60 सीटें भी हासिल नहीं कर सकी.

फिर भी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने कांग्रेस को पूरी तरह नहीं नकारा. लोगों को मजबूत विपक्ष चाहिए था. मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र में वो भाजपा के रूप में है. आज मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में कांग्रेस की सत्ता है तो झारखंड और महाराष्ट्र में कांग्रेस सत्ता में मजबूत सहयोगी है. खास बात ये है कि महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व में जो सरकार बनी है, उसमें कांग्रेस है. यह बदलाव ढलते वर्ष में दिखा.'

संपादकीय में एनसीपी चीफ शरद पवार की तारीफ की गई है. इसमें लिखा है ढलते वर्ष में शरद पवार का नेतृत्व उभरकर सामने आया. 80 साल के इस राजनैतिक योद्धा ने महाराष्ट्र जैसा राज्य भाजपा के हाथ में नहीं जाने दिया तथा शिवसेना की मदद से कांग्रेस को साथ लेकर उन्होंने ‘आघाड़ी’ की सरकार स्थापित की. श्री पवार का स्वास्थ्य अच्छा है तथा महाराष्ट्र के घटनाक्रमों से पवार के पास देश के विरोधी पक्ष का नेतृत्व खुद-ब-खुद आ गया.'

Leave a reply