top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पीयूष गोयल ने कहा-पीएम मोदी का बयान ही अंतिम, कांग्रेस फैला रही गलतफहमी

पीयूष गोयल ने कहा-पीएम मोदी का बयान ही अंतिम, कांग्रेस फैला रही गलतफहमी



नई दिल्ली। देश में इन दिनों नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स (NRC) को लेकर बवाल मचा हुआ है। विपक्ष इन दोनों ही मुद्दों पर मोदी सरकार पर जमकर हमलावर है। वहीं इसे लेकर आम जनता में भी पसोपेश की स्थिति बनी हुई है। NRC को देशभर में लागू करने के बयान पर गरमाई राजनीति के बीच रेल मंत्री पीयूष गोयल का इस मामले पर बड़ा बयान आया है। गोयल ने इस मसले पर पीएम मोदी द्वारा स्थिति साफ करने की बात कही। साथ ही कहा इस मसले पर पीएम मोदी का बयान ही अंतिम है।

उन्होंने कहा 'NRC पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा उसे अंतिम माना जाना चाहिए। पीएम साफ कर चुके हैं कि NRC का कोई सवाल नहीं है, कैबिनेट में इसे लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है, इसके लिए कोई प्रावधान नहीं है, कोई कानून नहीं है।' रेल मंत्री गोयल ने यह बातें तब कही जब उनसे पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के इस मामले पर अलग-अलग बयानों को लेकर सवाल किया गया।

इस दौरान रेल मंत्री गोयल ने कहा कि CAA से उन शरणार्थियों के लिए उम्मीद की किरण है जो तीन दिनों से आकर भारत में बसे हुए हैं और उन्हें नागरिकता का इंतजार है। उन्होंने जोड़ा हमारे लिए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से धार्मिक आधार पर प्रताड़ित होकर आए गैरमुस्लिमों को नागरिकता देना कोई राजनीतिक फायदा उठाने के लिए किया गया काम नहीं है। बल्कि यह मानवता है। राजनीति के पैमाने पर मानवता की तुलना नहीं की जा सकती है। गोयल ने यह भी कहा कि CAA को लेकर कांग्रेस द्वारा गलतफहमी पैदा की गई और उसे हवा दी गई।

Leave a reply