top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पीएम मोदी ने लखनऊ में किया अटलजी की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण

पीएम मोदी ने लखनऊ में किया अटलजी की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। पीएम मोदी दोपहर 2.30 बजे लखनऊ पहुंचें और लोकभवन जाकर अटलजी की जंयती के मौके पर इस प्रतिमा का अनावरण किया। प्रधानमंत्री मोदी अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी करेंगे।
अटलजी की 95वीं जन्मजयंती के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम बड़ी हस्तियों ने पूर्व  प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी है। अटलजी की समाधि सदैव अटल पर पहुंचकर मोदी, शाह समेत सभी बड़े नेताओं ने नमन किया। 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट
अटल जी ने जहां एक तरफ कुशल संगठनकर्ता के रूप में पार्टी को सींचकर उसे अखिल भारतीय स्वरुप दिया वहीँ दूसरी ओर देश का नेतृत्व करते हुए पोखरण परमाणु परिक्षण व कारगिल युद्ध जैसे फैसलों से भारत की एक मजबूत छवि दुनिया में बनाई। अटल जी की जन्मजयंती के अवसर पर उन्हें कोटि- कोटि वंदन।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट 
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपनी राष्ट्रवादी सोच, बेदाग छवि और राष्ट्र समर्पित जीवन से भारतीय राजनीति में एक अमिट छाप छोड़ी। विचारधारा और सिद्धांतों पर आधारित अटल जी के जीवन में सत्ता का तनिक मात्र मोह नहीं रहा।उनके नेतृत्व में देश ने सुशासन को चरितार्थ होते देखा।

Leave a reply