top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << पेंशन योजना के जमा रूपये निकालने में बदले में बाबू ने की 3 हजार रूपये की मांग

पेंशन योजना के जमा रूपये निकालने में बदले में बाबू ने की 3 हजार रूपये की मांग



धार.गुरुवार को लोकायुक्त इंदौर ने ट्रेजरी कार्यालय के बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। लोकायुक्त ने यह कार्रवाई अजाक थाने के आरक्षक कमलेश चौहान की शिकायत पर की। कार्रवाई के दौरान लिपिक से दस्तावेज के साथ ही वह पतलून भी जब्त की गई है, जिसमें उसने रिश्वत के रुपए रखे थे।

लाेकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण बघेल के मुताबिक आरोपी ट्रेजरी में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 आकाश शिंदे है। जिसने पेंशन याेजना में जमा कुल राशि का 25 प्रतिशत निकालने के एवज में तीन हजार रुपए मांगे थे। लोकायुक्त एएसपी प्रवीण बघेल ने बताया आरक्षक कमलेश चौहान अजाक थाने में पदस्थ हैं। उन्हें अपने छाेटे भाई की शादी के लिए अंशदायी पेंशन योजना में जमा राशि का 25 प्रतिशत 48 हजार 200 रु. निकालना थे। इसके एवज में आकाश ने कमलेश से तीन हजार रु. मांगे थे। मामले की शिकायत कमलेश ने 17 दिसंबर को इंदौर लोकायुक्त कार्यालय को की थी। पुष्टि करने के लिए लोकायुक्त ने पहले पूरे मामले की रिकॉर्डिंग कराई। फिर गुरुवार को शहर पहुंचकर आकाश को पकड़ा।

दोपहर 1 बजे वे टीम शहर पहुंच गई थी। टीम ने फरियादी कमलेश को केमिकल लगे रुपए देकर बाबू आकाश के पास पहुंचाया। जैसे ही कमलेश से रुपए लेकर आकाश ने जेब में रखे। रुपयों का कलर बदल गया। फिर टीम ने आरोपी को पकड़ लिया। शाम करीब 4.30 बजे टीम ने पूरी कार्रवाई की। एएसपी बघेल के मुताबिक मौके से योजना के दस्तावेज, रिश्वत के रुपए और आरोपी की पतलून जब्त की है।

Leave a reply