मंत्री श्री जायसवाल ने आदित्य बिरला ग्रुप को दिया हीरा बंदर खदान का आशय-पत्र
एशिया महाद्वीप की सबसे उत्कृष्ट जैम क्वालिटी की है बंदर हीरा खदान
खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने आज मंत्रालय में आदित्य बिरला ग्रुप की कंपनी मेसर्स ऐस्सल माइनिंग एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड मुम्बई को प्रदेश की 364 हेक्टेयर की हीरा बंदर खदान का आशय-पत्र (एलओआई) प्रदान किया। कंपनी की ओर से प्रबंध संचालक श्री तुहीन कुमार मुखर्जी और श्री अशोक कुमार बल ने आशय-पत्र प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री नीरज मंडलोई, सचिव श्री नरेन्द्र सिंह परमार और संचालक श्री विनीत आस्टीन उपस्थित थे।
आदित्य बिरला ग्रुप की इस कंपनी ने जिला छतरपुर के अर्न्तगत बक्सवाहा की इस बंदर खदान को नीलामी के दौरान उच्चतम बोली 30.05 प्रतिशत लगाकर प्राप्त किया है। यह खदान एशिया महाद्वीप की सबसे उत्कृष्ट जैम क्वालिटी के हीरों की खदान है। नीलामी प्रक्रिया में देश की बड़ी कंपनियों में शुमार अडानी ग्रुप 30 प्रतिशत अधिकतम बोली लगाकर दूसरे स्थान पर रहा।
हीरा बंदर खदान में 34.20 मिलियन कैरेट हीरा भण्डार होने की संभावना है, जिसका अनुमानित मूल्य 55 हजार करोड़ रूपये आंका गया है। मध्यप्रदेश शासन को इस हीरा खदान से लीज अवधि में लगभग 16 हजार करोड़ रूपये अतिरिक्त प्रीमियम के रूप में प्राप्त होंगे। इसके अलावा, 6 हजार करोड़ रूपये रायल्टी के रूप में खनिज मद में प्राप्त होंगे। इस खदान की लीज की अवधि 50 वर्ष होगी।
आर.एस.मीणा