सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखें घोषित
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल CBSE ने वर्ष 2020 के लिए 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। CBSE (Central Board of Secondary Education) ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल पोर्टल पर इसकी डेट शीट जारी की। इसके अनुसार इस सत्र की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2020 से शुरू होगी। स्टूडेंट्स अपनी परीक्षा की तारीखें ऑफिशियल वेबसाइट http://cbse.nic.in/newsite/index.html पर जाकर देख सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
सीबीएसई द्वारा जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है उसके अनुसार 15 फरवरी 2020 से दसवीं और बारहवीं की परीक्षा शुरू होगी। दसवीं क्लास के मुख्य विषयों की परीक्षाएं 26 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेंगी। इसी तरह 12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होकर 30 मार्च, 2020 तक चलेंगी।
10वीं की बोर्ड परीक्षा आखिरी पेपर 20 मार्च 2020 को होगा जबकि 12 वीं की बोर्ड परीक्षा का फाइनल पेपर 30 मार्च 2020 को होगा। बीते साल दसवीं क्लास बोर्ड परीक्षा 7 मार्च से 29 मार्च 2019 तक चली थी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल 2019 तक चली थीं। अब 2020 का डेट शेड्यूल आ गया है।
100 मार्क्स हासिल करने वाले टॉपर्स की कॉपियां स्कूलों में मिलेंगी
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने छात्र छात्राओं को इस बार सहूलियत दी है। छात्रों को इन कापियों से उत्तर लिखने और बेहतर अंक हासिल करने में मदद मिलेगी। छात्र अब पूर्व टापर्स की कापियां देखकर सफलता के टिप्स सीख सकेंगे। बोर्ड ने परीक्षा से पहले सभी स्कूलों को टॉपर्स की कापियां ऑनलाइन भेजी हैं। इसका मकसद है कि प्रत्येक छात्र पेपर देने से पूर्व पिछले साल के टॉपरों की कापियां देखकर इनसे सीख लें। ताकि वह भी पेपर प्रेजेंटेशन की बारीकियों से रूबरू हो सकें और बेहतर अंक हासिल कर सकें।