जेल से भेजी गई राष्ट्रपति को रिपोर्ट, सही है विनय शर्मा की दया याचिका
निर्भया केस (Nirbhaya Case) में सुप्रीम कोर्ट और पटिलाया हाउस कोर्ट में होने वाली अहम सुनवाइयों से पहले तिहाड़ जेल ने दोषी विनय शर्मा को लेकर राष्ट्रपति कार्यालय को एक रिपोर्ट भेजी है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अपनी जिस दया याचिका को विनय शर्मा ने झूठी बताया है, वास्तव में वह पूरी तरह सही है और तिहाड़ जेल के अधिकारियों की मौजूदगी में उसे भरा गया था। दरअसल, पहले दिल्ली सरकार और फिर केंद्रीय गृहमंत्रालय ने जब यह दया याचिका खारिज करते हुए राष्ट्रपति के पास भेज दी, तब विनय ने यह कहते हुए याचिका वापस ले ली थी कि उसने ऐसी कोई याचिका दायर नहीं की है और उस पर जो दस्ताक्षर हैं, वह भी उसके नहीं है। पटियाला हाउस कोर्ट में पिछली सुनवाई के दौरान विनय शर्मा के वकील ने भी यही बात कही थी।
कहा जा रहा है कि मामले को और टालने के लिए यह विनय शर्मा की चाल थी। वो चाहता था कि दया याचिका दायर करने का विकल्प उसके पास उपलब्ध रहे, ताकि उसकी फांसी पर अंतिम फैसला न हो सके और मामला टलता रहे। बहरहाल, तिहाड़ जेल की इस रिपोर्ट के बाद विनय शर्मा की यह चाल उल्टी पड़ती नजर आ रही है।
आगे क्या होगा
अब 17 दिसंबर को निर्भया केस के एक अन्य दोषी अक्षय कुमार सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। यहां होने वाले फैसले के आधार पर 18 दिसंबर को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट चारों दोषियों के पास बचे विकल्पों पर स्थिति साफ करेगी। माना जा रहा है कि इसके बाद डेथ वारंट जारी होगा और दोषियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।