मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ आज करेंगे खजुराहो फिल्म महोत्सव का शुभारंभ
खजुराहो में शिल्पकला ग्राम में होगा 7 दिवसीय समारोह
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ 17 दिसम्बर को खजुराहो के शिल्पकला ग्राम में शाम 6.30 बजे सात दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। महोत्सव के लिये बनाई गई टपरा टॉकिजों में बुन्देलखण्डी सहित देश और विदेश की फिल्में दिखाई जायेंगी। महोत्सव में हिन्दी सिने जगत की मशहूर हस्तियाँ श्री कैलाश खैर, श्रीमती पूनम ढिल्लो, श्रीमती पद्मनी कोल्हापुरे और श्रीमती अलका याज्ञनिक के भाग लेने की संभावना है।
अन्तर्राष्ट्रीय खजुराहो फिल्म महोत्सव का आयोजन प्रयास संस्था द्वारा राज्य शासन के सहयोग से किया जा रहा है। बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री राजा बुन्देला ने बुन्देलखण्ड में फिल्मों की साक्षरता बढ़ाने के उद्देश्य से वर्ष 2015 में विश्व-स्तरीय धरोहर केन्द्र खजुराहो में यह उत्सव प्रारंभ किया था।
फिल्म महोत्सव में फिल्मी सितारों के साथ संवाद, फिल्म निर्माण पर कार्यशाला, मोबाइल फिल्म मेकिंग कार्यशाला, नाटक, स्थानीय कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम, हर्बल वन मेला, पशु मेला आदि भी आयोजित होते हैं।
महोत्सव की गवर्निंग कॉउंसिल में सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता सर्वश्री रमेश सिप्पी, रमेश तौरानी, गोविन्द निहलानी, मनमोहन शेट्टी, बोनी कपूर, कुलमीत मक्कर, सुभाष घई और श्रीमती सुस्मिता मुखर्जी शामिल हैं।
सुनीता दुबे