इसरो आज लॉन्च करेगा भारत का नया सिपहसालार
श्रीहरिकोटा। इसरो (ISRO) एक और ताकतवर इमेजिंग सैटेलाइट आज दोपहर 3.25 बजे छोड़ा जाएगा। इसका नाम रीसैट-2बीआर (RiSAT-2BR1)है। इसके बाद अंतरिक्ष में भारत की राडार इमेजिंग की ताकत में कई गुना बढ़ जाएगी। साथ ही दुश्मनों पर नजर रखना अब और आसान हो जाएगा। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा द्वीप पर स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर में इस लॉन्चिंग को लोगों को दिखाने की तैयारियां पूरी हो गई है।
जानेंगे RiSAT-2BR1 के बारे में....
RiSAT-2BR1 (रीसैट-2बीआर1) दिन और रात दोनों समय काम करेगा। ये माइक्रोवेव फ्रिक्वेंसी पर काम करने वाला सैटेलाइट है। इसके लिए इसे राडार इमेजिंग सैटेलाइट कहते हैं। RiSAT-2BR1 (रीसैट-2बीआर1) किसी भी मौसम में काम करने की क्षमता है।
साथ ही यह बादलों के पार भी तस्वीरें लेने में सक्षम होगा। लेकिन ये तस्वीरें वैसी नहीं होंगी जैसी कैमरे से आती हैं। देश की सेनाओं के अलावा यह कृषि, जंगल और आपदा प्रबंधन विभागों को भी सहायता देगा।
इसके साथ इन 9 विदेशी उपग्रहों का भी होगा लॉन्चिंग..
RiSAT-2BR1 को तो लॉन्च करेगा ही। साथ ही वह अमेरिका के 6, इजरायल, जापान और इटली के भी एक-एक सैटेलाइट का प्रक्षेपण इसी रॉकेट से करेगा।
पीएसएलवी-सी48 क्यूएल रॉकेट के लॉन्च होने के करीब 21 मिनट बाद सभी 10 उपग्रह अपनी-अपनी निर्धारित कक्षाओं में स्थापित हो जाएंगे।