top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मंत्री श्री राठौर द्वारा केन्द्र से जीएसटी कम्पंसेशन शीघ्र दिए जाने का आग्रह

मंत्री श्री राठौर द्वारा केन्द्र से जीएसटी कम्पंसेशन शीघ्र दिए जाने का आग्रह


 

वाणिज्य-कर मंत्री श्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन से मिलकर प्रदेश को माह अगस्त-सितम्बर 2019 का जीएसटी कम्पंसेशन शीघ्र दिए जाने का आग्रह किया। श्री राठौर के साथ पंजाब, केरल, राजस्थान, पुडुचेरी और दिल्ली राज्य के मंत्रियों ने भी अपने-अपने राज्य को कम्पंसेशन की यह राशि यथाशीघ्र जारी करने की मांग की।

केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन ने आश्वस्त किया कि राज्यों को जीएसटी कम्पंसेशन की राशि जारी करने के बारे मे शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्यों की आर्थिक स्थिति से वे भलीभाँति परिचित है।

ज्ञातव्य है कि संविधान में हुए संशोधन के अनुसार जीएसटी लागू होने से राज्यों को होने वाली हानि की भरपाई के लिए भारत शासन की ओर से प्रति वर्ष 14 प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज के रूप में कम्पंसेशन की गारंटी प्रदान की गई है। मध्यप्रदेश को यह राशि विगत 10 अक्टूबर तक मिलनी चाहिए थी लेकिन आज तक यह कम्पंसेशन राशि अप्राप्त है।

 

आरएस मीणा

Leave a reply