top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << शाह ने साधा शिवसेना पर निशाना, कहा- सिर्फ सत्‍ता के लिए विरोधी विचारधारा वाले हुए साथ

शाह ने साधा शिवसेना पर निशाना, कहा- सिर्फ सत्‍ता के लिए विरोधी विचारधारा वाले हुए साथ



नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और आज उद्धव ठाकरे इस गठबंधन द्वारा चुने जाने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। जहां एक तरफ शिवसेना पर सहयोगी दलों में इसे लेकर जश्न है वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने इस गठबंधन पर निशाना साधा है। शाह ने कहा है कि धुर विरोधी विचारधारा वाले इन तीन दलों ने सिर्फ सत्ता हथियाने के लिए हाथ मिलाए हैं और महाराष्ट्र की जनता द्वारा दिए गए जनादेश का अपमान किया है।

यहां बुधवार को टीवी के एक कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने राज्य में स्थिर सरकार के लिए चुनाव पूर्व बने भाजपा-शिवसेना गठबंधन के पक्ष में जनादेश दिया था। लेकिन भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए नैतिकता और सिद्धांतों को ताक पर रख दिया गया। शाह ने कहा कि जनादेश का अपमान शिवसेना ने किया है, भाजपा ने नहीं।

शाह ने पूछा, "मुख्यमंत्री पद देकर समर्थन लेना, क्या हार्स ट्रेडिंग नहीं है। मैं फिर सोनिया गांधी और शरद पवार से कह रहा हूं कि मुख्यमंत्री पद पर दावा कर शिवसेना का समर्थन लेकर दिखाएं।"

गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा पर हार्स ट्रेडिंग के आरोप लगाए जा रहे हैं, लेकिन यहां तो राकांपा और कांग्र्रेस गठबंधन ने मुख्यमंत्री पद देकर पूरा अस्तबल ही चुरा लिया है।

शिवसेना को मुख्यमंत्री पद का कभी आश्वासन नहीं दिया
अमित शाह ने कहा, "मैं एक बार फिर यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हमने कभी शिवसेना को मुख्यमंत्री पद देने का आश्वासन नहीं दिया था। यहां तक कि चुनाव के दौरान जिस मंच पर उद्धव और आदित्य ठाकरे भी थे, वहां से भी हमने यही कहा कि देवेंद्र फड़नवीस मुख्यमंत्री होंगे। तब उन्होंने इसका विरोध क्यों नहीं किया?" उन्होंने कहा कि शिवसेना के सभी विधायक भाजपा के साथ लड़कर चुनाव जीते। शिवसेना के हर प्रत्याशी ने अपने क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी के बड़े-बड़े पोस्टर और कटआउट लगाए थे।

Leave a reply