top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << संविधान दिवस पर आज राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री का संबोधन, विपक्षी दल करेंगे संसद की संयुक्त बैठक का बहिष्कार

संविधान दिवस पर आज राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री का संबोधन, विपक्षी दल करेंगे संसद की संयुक्त बैठक का बहिष्कार


नई दिल्ली। संविधान दिवस के मौके पर मंगलवार को कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी दल संसद की संयुक्त बैठक का बहिष्कार करेंगे। यह कवायद महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम के खिलाफ विरोध जताने के लिए की जाएगी। इसके साथ ही विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण का बहिष्कार करने का फैसला भी लिया है। शिवसेना ने इसे लेकर ऐलान भी कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस के साथ ही वाम दल, एनसीपी, टीएमसी, टीडीपी, आरजेडी और डीएमके की ओर से संसद परिसर के भीतर बाबा साहेब अंबेडकर प्रतिमा के पास जमा होकर संयुक्त प्रदर्शन करने की भी योजना है। सरकार संविधान सभा की ओर से संविधान स्वीकार करने के लिए 70 साल होने के मौके पर संसद के केंद्रीय कक्ष में मंगलवार को संविधान दिवस मनाने वाली है।

संविधान दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ ही उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी सांसदों को संबोधित करेंगे। बता दें कि शिवसेना के नेता अनिल देसाई, अरविंद सावंत ने अन्य नेताओं के साथ कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात भी की थी। उन्होंने कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन भी दिया है।

बता दें कि 18 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र भी शुरू हो चुका है। इसके साथ ही महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे ने पूरे देश की राजनीति को गरमा दिया है। इस बीच अब विपक्ष एकजुट होकर भाजपा पर हमलावर होने की तैयारी कर रहा है।

Leave a reply