top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << संसद में आज हंगामे के आसार, महाराष्‍ट्र पर होगा घमासान

संसद में आज हंगामे के आसार, महाराष्‍ट्र पर होगा घमासान



संसद के शीतकालीन सत्र में सोमवार को हंगामा होने के आसार हैं। आज सरकार की ओर से बालाकोट एयर स्ट्राइक और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के मुद्दों पर अपना बयान जारी करेगी। विपक्षी सदस्यों ने इसकी मांग की थी। विपक्षी दलों का आरोप है कि सरकार ने बालाकोट में गलत सूचनाएं फैलाकर चुनाव में फायदा उठाया। वहीं जम्मू-कश्मीर में हालात वैसे नहीं हैं, जैसे बताएं जा रहे हैं। वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रश्नकाल स्थगित कर महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान पर चर्चा कराने की मांग की है। उन्होंने लोकसभा स्पीकर को चर्चा के लिए नोटिस दिया है। 

Leave a reply