top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पीएम मोदी 59वीं बार की अपने 'मन की बात'

पीएम मोदी 59वीं बार की अपने 'मन की बात'



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। पीएम ने इस बार एनसीसी से शुरुआत की और एनसीसी का हिस्सा रहे बच्चों से बात की। पीएम ने कहा, सबसे पहले तो NCC के सभी पूर्व और मौजूदा Cadet को #NCCDay की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं, क्योंकि मैं भी आप ही की तरह Cadet रहा हूं और मन से भी, आज भी अपने आपको Cadet मानता हूं | आमतौर पर हमारी युवा पीढ़ी को Friendship Day बराबर याद रहता है। लेकिन बहुत लोग हैं जिनको NCC Day भी उतना ही याद रहता है। मैं NCC के सभी पूर्व और मौजूदा Cadet को NCC Day की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।'

'NCC यानी National Cadet Corps. दुनिया के सबसे बड़े uniformed youth organizations में NCC एक है। यह एक Tri-Services Organization है जिसमें सेना, नौ-सेना, वायुसेना तीनों ही शामिल हैं।'

'मेरा भी सौभाग्य रहा कि मैं भी बचपन में मेरे गांव के स्कूल में NCC Cadet रहा, तो मुझे ये discipline, ये uniform मालूम है और उसके कारण confidence level भी बढ़ता है। ये सारी चीज़ें बचपन में मुझे एक NCC Cadet के रूप में अनुभव करने का मौका मिला था।'

7 दिसम्बर को #ArmedForcesFlagDay मनाया जाता है। ये वो दिन है जब हम अपने वीर सैनिकों को, उनके पराक्रम को, उनके बलिदान को याद तो करते ही हैं लेकिन योगदान भी करते हैं। आइये, इस अवसर पर हम अपनी Armed Forces के अदम्य साहस, शौर्य और समर्पण भाव के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें और वीर सैनिको का स्मरण करें।

पीएम मोदी के इस खास रेडियो प्रोग्राम का यह 59वां संस्करण है, जिसका प्रसारण हर महीने के आखिरी रविवार को होता है। दूसरे कार्यक्रम में यह छठा मौका होगा जब पीएम मोदी राष्ट्र को इस तरह संबोधित कर रहे हैं। रविवार सुबह ही पीएम मोदी ने ट्ववीट कर सुबह 11 बजे सभी को यह प्रोग्राम सुनने की अपील की।

इस महीने के शुरू में पीएम ने लोगों से मन की बात के लिए विचार आमंत्रित किए थे। तब पीएम ने ट्वीट किया था-इस महीने के #MannKiBaat की प्रतीक्षा कर रहे हैं। अपना संदेश रिकॉर्ड करने के लिए 1800-11-7800 डायल करें। वैकल्पिक रूप से, आप MyGov और NaMo App पर अपने इनपुट साझा कर सकते हैं।

पिछली बार मन की बात का प्रसारण 27 अक्टूबर को हुआ था, जिसमें पीएम मोदी ने देशवासियों से स्थानीय प्रॉडक्ट खरीदने की अपील की थी। साथ ही फेस्टिवल टूरिज्म पर भी बात की थी।

Leave a reply