top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << जनसुनवाई में पहुंचा किसान, खुद पर डाला केरोसिन

जनसुनवाई में पहुंचा किसान, खुद पर डाला केरोसिन



खरगोन। ग्राम ठिबगांव के किसान रामेश्वर कुशवाह ने मंगलवार को पीढ़ा सुनाते हुए जनसुनवाई में अधिकारियों के सामने केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। रामेश्वर को पास खड़े कर्मचारियों ने पकड़ा और केरोसिन की कैन छीन ली। पुलिस ने रामेश्वर को गिरफ्तार कर लिया।

जनसुनवाई पहुंचे ग्राम ठिबगांव के किसान रामेश्वर ने विवेकानंद सभागृह से बाहर निकलते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सुनवाई नहीं होने पर यह कदम उठाना पड़ा। बारिश के दौरान लगी फसलें पूरी तरह खराब हो गई हैं। निस्तार तालाब की उचित निकासी नहीं होने से पानी खेतों तक पहुंच गया है। इस वर्ष बारिश अधिक होने के कारण तालाब में पानी जमा है। गांव के किसान बलिराम प्रजापत, काशीराम सावले, पूनमचंद प्रजापत ने बताया कि तालाब के संबंध में पंचायत सहित अन्य किसी भी विभाग के पास कोई जानकारी नहीं है।

तालाब कब और किसने बताया था। कुछ समय पहले तालाब की सिर्फ पाल ही बनाई गई, जबकि नियमानुसार तालाब का गहरीकरण किया जाना था, जो नहीं किया गया। इससे तालाब का पानी किसानों के खेतों में पहुंच गया है। तालाब की जिम्मेदारी कोई विभाग नहीं लेना चाहता है। ऐसे गांव के किसान सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं।

चार किमी घूम कर जाना पड़ता है खेत में
जनसुनवाई में पहुंचे कि सानों ने अपर कलेक्टर एमएल कनेल को बताया कि तालाब में पानी भरे होने के कारण उन्हें चार कि मी घूम कर जाना पड़ता है। तालाब का गहरीकरण कर दिया जाता तो खेतों में पानी नहीं घुसता। कि सानों ने बताया कि खेतों से पानी निकासी के लिए पिछले तीन माह से परेशान हो रहे हैं। अब तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है। जनप्रतिनिधि भी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं।

सुरक्षाकर्मियों से चूक, युवक गिरफ्तार
जनसुनवाई दौरान सभागृह के बाहर खड़े रहने वाले सुरक्षाकर्मियों से भी चूक है। संबंधित किसान ने आवेदन के साथ के रोसिन की कै न लेकर हॉल में प्रवेश किया। उससे किसी ने पूछताछ नहीं की। जिम्मेदारों की थोड़ी सी चूक के कारण बड़ा हादसा हो सकता था।

Leave a reply