top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के निर्देश पर 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित विशेष ट्रेनें अगले चरण में

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के निर्देश पर 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित विशेष ट्रेनें अगले चरण में


 

श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के लिये शासन द्वारा गठित समिति के संयोजक नरेन्द्र सलूजा ने बताया है कि मुख्यमंत्री कमल नाथ जी के निर्देश पर श्री गुरु नानक देव जी के 550 के प्रकाश पर्व को समर्पित विशेष ट्रेनें अगले चरण में प्रसिद्ध सिख धार्मिक तीर्थ स्थल महाराष्ट्र के नांदेड़  स्थित सचखंड साहिब, पंजाब के आनंदपुर साहिब व दमदमा साहिब व हिमाचल प्रदेश के के पोंटा साहिब के लिए विशेष ट्रेनें चलेगी।

यात्रा का कार्यक्रम

  1. सचखंड साहिब, नांदेड़ (महाराष्ट्र) के लिए इंदौर से 28 नवंबर को यह विशेष ट्रेन चलेगी।

  2. पंजाब स्थित आनंदपुर साहिब के लिए विशेष ट्रेन जबलपुर से 9 दिसंबर को चलेगी।

  3. पोंटा साहिब, हिमाचल प्रदेश के लिए भोपाल के हबीबगंज से विशेष ट्रेन 15 दिसंबर को चलेगी।

  4. दमदमा साहिब, पंजाब के लिए विशेष ट्रेन रीवा से 21 दिसंबर को चलेगी।

ट्रेन यात्रा का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देश पर पूर्व में भी 22 अक्टूबर को जबलपुर से एक विशेष ट्रेन दरबार साहिब अमृतसर के लिए जा चुकी है, साथ ही 3 नवंबर को दूसरी विशेष ट्रेन भोपाल से बिहार के पटना साहिब के लिए जा चुकी हैं। इसके बाद अगली विशेष ट्रेन पाकिस्तान स्थित सिखों के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल करतारपुर साहिब के लिए जाएगी।

 

अलूने

Leave a reply