राफेल डील मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनाऐंगी फैसला
नई दिल्ली। राफेल डील मामले में लगाई गई पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को अपना फैसला सुनाने जा रहा है। इस मामले में दिसंबर 2018 में मोदी सरकार को शीर्ष कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद पुनर्विचार याचिका दायर की गई थी। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल अहम फैसला देने जा रहा है। यह याचिका पूर्व केंद्रीय मंत्रियों अरुण शौरी, यशवंत सिन्हा और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण द्वारा लगाई गई है। रिटायरमेंट के पहले चीफ जस्टिस रंजन गोगोई इस मामले पर भी अपना निर्णय सुनाने जा रहे है। इसके पूर्व जस्टिस गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय बेंच अयोध्या मामले पर 9 नवंबर को ऐतिहासिक फैसला सुना चुकी है। बता दें कि शीर्ष कोर्ट में पुनर्विचार याचिका यह कहते हुए दाखिल की गई थी कि यह फैसला सरकार के गलत दावों के आधार पर दिया गया था।
राफेल के साथ राहुल गांधी के मामले में भी आएगा फैसला
सुप्रीम कोर्ट राफेल डील केस को लेकर लगी पुनर्विचार याचिका के साथ ही लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस लीडर राहुल गांधी द्वारा दिए गए विवादित नारे 'चौकीदार चोर है' पर भी अपना निर्णय सुनाएगा। भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी द्वारा दिए गए इस विवादित बयान के बाद सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका लगाई थी। राफेल डील के साथ ही इस अवमानना याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला देगा।
बता दें कि अवमानना याचिका दायर किए जाने के बाद राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर बिना शर्त माफी मांगी थी। राहुल गांधी ने राफेल से जुड़े शीर्ष कोर्ट के आदेश को पीएम मोदी के खिलाफ लगाए गए 'चौकीदार चोर है' के स्लोगन से भी जोड़ा था।