म्यांमार से भारत भेजा जा रहा था कई किलो सोना, ऐसे पकड़ाया
सिलिगुड़ी: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सिलीगुड़ी में लाखों रूपए के विदेशी नोट मिलने के बाद अब करोड़ों रूपए के सोने के बिस्कुट बरामद किए गए हैं. सोमवार (11 दिसंबर) की रात को सिलीगुड़ी DRI रीजनल ऑफिस के अधिकारियों ने सिलीगुड़ी दार्जीलिंग मोड़ पर संदेह के आधार पर वैगनआर गाड़ी को रोका. गाड़ी में दो व्यक्ति थे जो काफी संदेहजनक दिखाई दे रहे थे.दोनों के नाम आमिर खान और मोहम्मद फ़िरोज़ हैं.
अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ करने के बाद जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी के पाइप में 101 सोने के बिस्कुट एवं 9 सोने के बार एक कपड़े में लिपटे पड़े थे. जानकारी के मुताबिक, सोने का वजन 25 किलो 766 ग्राम है. बाजार में इसकी कीमत सवा 10 करोड़ के आपपास बताई जा रही है.
उधर, सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि यह सोना इंडो मयांमार बॉर्डर से लेकर आ रहे हैं. उन्हें इसकी डिलीवरी सिलीगुड़ी में एक व्यक्ति को देनी थी. दोनों आरोपियों को मंगलवार को सिलीगुड़ी CJM अदालत में पेश किया गया. अदालन ने उनकी जमानत अर्जी खारिज करते हुए उन्हें कस्टडी में भेज दिया.