top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << प्रदूषण मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश, हरियाणा, पंजाब और यूपी के किसानों को मिलेगी प्रोत्‍साहन राशि

प्रदूषण मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश, हरियाणा, पंजाब और यूपी के किसानों को मिलेगी प्रोत्‍साहन राशि


नई दिल्‍ली। प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम आदेश जारी करते हुए हरियाणा, पंजाब और उत्‍तर प्रदेश के किसानों के लिए प्रोत्‍साहन राशि मंजूर की है। इससे में सुप्रीम कोर्ट में वायु प्रदूषण मामले में जस्टिस मिश्रा ने कहा कि बेहतर बुनियादी ढांचे और विकास के लिए विश्व बैंक से आने वाले फंड का क्या हो रहा है। इतना धन आ गया है, स्मार्ट सिटी की अवधारणा कहां है? सड़कों में सुधार क्यों नहीं हुआ? जस्टिस मिश्रा ने दिल्ली के मुख्य सचिव से पूछा, आप सड़क की धूल, निर्माण और विध्वंस या कचरा डंपिंग से नहीं निपट सकते। आप पद क्यों संभाल रहे हैं? उन्‍होंने यह भी कहा कि दिल्ली में अभी भी निर्माण गतिविधियां चल रही हैं प्रदूषण के स्तर को देखें। कृपया उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। मालूम हो कि दिल्‍ली में प्रदूषण का स्‍तर बहुत खराब हो चुका है। यहां पर यातायात भी प्रभावित हो रहा है। ट्रैवल एजेंटों ने कहा कि कारोबारी यात्री और पर्यटक नई दिल्ली से बच रहे हैं, क्योंकि राजधानी में वायु प्रदूषण रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। 27 अक्टूबर को दीवाली के त्यौहार के बाद से नई दिल्ली में होटल और उड़ानों के लिए बुकिंग पूछताछ कम हो गई है।
 

Leave a reply