योगगुरू बाबा रामदेव बोले-अब पीओके के बारे में सोचना चाहिए
मथुरा। योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने और केंद्र शासित प्रदेश बनाने का ऐतिहासिक निर्णय केंद्र सरकार का साहसिक कदम है। अब सरकार को यह सोचना चाहिए कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का भारत में विलय कैसे किया जा सकें। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक क्षेत्रों में प्रगति हो ताकि भारत की अर्थव्यवस्था अमेरिका, चीन और जापान जैसे देशों से बेहतर बन सकें।
रामदेव ने आग दावा किया कि अयोध्या में राम मंदिर बनकर रहेगा और इस मामले में बस सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का इंतजार है। योगगुरु रामदेव ने आगे कहा कि वेदवाणी और गुरुवाणी में कोई भेद नहीं है। हम आज भी जात-पात के पथ पर भेदभाव करते हैं, लेकिन गुरु के दरबार में ऐसा नहीं होता है।