top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << दिवाली के दिन पीएम मोदी करेंगे देशवासियों से अपने ‘मन की बात‘

दिवाली के दिन पीएम मोदी करेंगे देशवासियों से अपने ‘मन की बात‘


नई दिल्ली। दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देस की जनता से मन की बात करने जा रहे हैं। मन की बात कार्यक्रम का यह 58वां एपिसोड होगा। आज सुबह 11 बजे इस कार्यक्रम का आकाशवाणी के जरिये प्रसारण होगा। इस कार्यक्रम के जरिये पीएम मोदी एक बार फिर अपने विचार देश के लोगों से साझा करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी द्वारा साल 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। पीएम मोदी पहली बार 3 अक्टूबर 2014 को देश की जनता से इस कार्यक्रम के जरिये रुबरू हुए थे और उन्होंने अपने मन की बात को जनता से साझा किया था। उसके बाद से ही यह सिलसिला लगातार जारी है और आज 58वीं बार मोदी देश की जनता के सामने अपनी बात रखेंगे।

इन जगहों पर कार्यक्रम की होगी लाइव स्ट्रिमिंग
पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम के जरिये देश की जनता से रुबरू होने जा रहे हैं। यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के सारे नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। ऑल इंडिया रेडियो के की यह AIR News की वेबसाइट पर भी प्रसारित होगा। www.newsonair.com और newsonair मोबाइल ऐप पर भी सुना जा सकेगा। PMO, आईएंडबी मिनस्ट्री के साथ ही यू ट्यूब चैनलों पर भी यह लाइव स्ट्रीम होगा।

Leave a reply