top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << तेलंगाना : अनूठी पहली, एक किलो प्लॉस्टिक के बदले ले जाओं एक किलो चावल

तेलंगाना : अनूठी पहली, एक किलो प्लॉस्टिक के बदले ले जाओं एक किलो चावल


हैदराबाद। देश को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने प्रयास तेज कर दिए हैं। इसी कड़ी में तेलंगाना राज्य के मुलुगू जिले में प्रशासन ने अनूठी पहल की है। यहां प्रशासन एक किलो प्लास्टिक वेस्ट लाने वाले लोगों को उसके बदले में एक किलो चावल दे रहा है। यह व्यवस्था जिला कलेक्टर सी. नारायण रेड्डी के निर्देशों के बाद शुरू की गई है। इसका मकसद जिले की जनता के बीच प्लास्टिक वेस्ट को लेकर जागरुकता लाना भी है। इस योजना के अंतर्गत प्रशासन ने पूरे जिले में 250 से ज्यादा कलेक्शन सेंटर्स बनाए हैं। इन सेंटर्स पर आकर कोई भी व्यक्ति 1 किलो प्लास्टिक के बदले में 1 किलो चावल लेकर जा सकता है। बता दें कि तेलंगाना का मुलुगू जिला अपने वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के लिए भी प्रसिद्ध है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस योजना को जिले के अंतर्गत आने वाले 174 गांवों में शुरू किया गया है। 10 दिनों तक चलने वाले इस प्रोग्राम के तहत प्रशासन प्लास्टिक वेस्ट का कलेक्शन करेगा। इस योजना को शुरू करने के पीछे का मकसद बताते हुए कलेक्टर सी. नारायण रेड्डी कहते हैं कि 'प्लास्टिक के बदले चावल का भुगतान करने का मकसद लोगों में इसके प्रति जागरुकता पैदा करना है। हमारा जिला वाइल्ड लाइफ और मंदिरों की वजह से प्रसिद्ध है। यहां हजारों सैलानी आते हैं। ऐसे में जिम्मेदार विभाग स्वच्छता बनाए रखने की कोशिश करते हैं बावजूद इसके बढ़ते प्लास्टिक कचरे से परेशानी हो रही है। इस पहल के जरिये हम 2020 तक भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करना चाहते हैं।'

वाइल्ड लाइफ सेंचुरी होने की वजह से यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। जिले में दिन पर दिन प्लास्टिक वेस्ट की मात्रा में इजाफा होने लगा है। ऐसे में इसे रोकने और पर्यावरण को नुकसान से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा यह अनूठी पहल की गई है।

Leave a reply