top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत पहुंचा 63वें पायदान पर

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत पहुंचा 63वें पायदान पर



वर्ल्ड बैंक की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की 2019-20 की लिस्ट में भारत 63वीं रैंक पर आ गया है। भारत की रैंकिंग में 14 पायदान का सुधार हुआ है। 2018-19 की लिस्ट में भारत की 77वीं रैंक थी। भारत लगातार तीसरे साल अर्थव्यवस्था के मामले में टॉप-10 सुधारक देशों में शामिल हुआ है। 

वर्ल्ड बैंक में डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स के डायरेक्टर सिमियोन जानकोव के मुताबिक, “भारत तीसरी बार ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंक में सुधार के मामले में टाॅप-10 में शामिल हुआ है। 20 साल के प्रोजेक्ट में बहुत कम देशों ने इतनी सफलता हासिल की है। इस मामले में कई और देशों को बहुत कम सफलता मिली है। 

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत के अलावा टॉप-10 सुधारक देशों में सऊदी अरब (62), जॉर्डन (75), टोगो (97), बहरीन (43), ताजिकिस्तान (106), पाकिस्तान (108), कुवैत (83), चीन (31) और नाइजीरिया (131) शामिल हैं।

Leave a reply