सरकार ने बढ़ाया फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य, केबिनेट ने लिया फैसला
नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट ने आज एक अहम फैसला करते हुए फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ा दिया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी देते हुए बताया है कि कैबिनेट ने रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने का फैसला किया है। इसके अनुसार गेहूं और जौ के लिए MSP 85 रुपए, चने में 255 रुपए, मसूर (मसूर) में 325 रुपए, सरसों में 225 रुपए की बढ़ोतरी की है।
कैबिनेट के अन्य फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) और एमटीएनएल (महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड) और दोनों के सैद्धांतिक विलय को पुनर्जीवित करने की योजना को मंजूरी दी। टेलीकॉम PSE (पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज) को .VRS (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना) पैकेज की पेशकश करने के लिए 4 जी का स्पेक्ट्रम आवंटित किया जाना है।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि ना तो एमटीएनएल या बीएसएनएल को बंद किया जा रहा है, न ही विनिवेश किया जा रहा है, न ही किसी तीसरे पक्ष को काम पर रखा जा रहा है।