पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से पूछताछ करने तिहाड़ पहुंचे ईडी अधिकारी
नई दिल्ली। INX Media Case में पी चिदंबरम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। मंगलवार को विशेष कोर्ट द्वारा अनुमति दिए जाने के बाद आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) के तीन अधिकारी पूर्व वित्तमंत्री से पूछताछ करने तिहाड़ जेल पहुंचे हैं। INX Media मामले में हुए भ्रष्टाचार में सीबीआई के साथ ही ईडी ने भी मामला दर्ज किया है। फिलहाल पी चिदंबरम CBI द्वारा दायर किए गए केस के मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। ED ने मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पी चिबंदरम को कस्टडी में लेकर पूछताछ करने की अपील की थी, जिस पर कोर्ट ने 3 ED अधिकारियों को पूछताछ की अनुमति दी थी। इसके बाद आज ED अधिकारी पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम से पूछताछ करने पहुंचे हैं। पी चिदंबरम से पूछताछ के लिए ED अधिकारियों के पहुंचने के बाद कार्ति चिदंबरम और नलिनी चिदंबरम भी तिहाड़ जेल पहुंची हैं।
बता दें कि मंगलवार को कोर्ट ने ED को पी चिदंबरम को हिरासत में लेकर 30 मिनिट तक पूछताछ करने की अनुमति दी है। इसके पूर्व सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट के सामने कहा था कि INX Media मामले में मनी लांन्ड्रिंग सीबीआई द्वारा दर्ज केस से अलग है।
पी चिदंबरम पर है भ्रष्टाचार का आरोप
पी चिदंबरम के वित्त मंत्री रहते हुए INX Media में भ्रष्टाचार हुआ था। सीबीआई और ईडी ने इस मामले में पी चिदंबरम की भूमिका पाते हुए उन्हें आरोपी बनाया था। सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया था। पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के पहले 24 घंटे से ज्यादा वक्त तक हाई वोल्टेज ड्रामा भी चला था। जब अधिकारी पी चिदंबरम को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंचे तो वे वहां से गायब होकर अंडर ग्राउंड हो गए थे।
इसके बाद उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में प्रेस कांफ्रेंस लेकर खुद को निर्दोष बताया था। इसके बाद पी चिदंबरम को सीबीआई अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किया गया था।
INX Media को 2007 में 305 करोड़ रुपये के फॉरेन इन्वेस्टमेंट के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड से मंजूरी दी गई थी। तब चिदंबरम ही वित्त मंत्री थे। CBI ने इसमें अनियमितता सामने आने के बाद 15 मई 2017 को FIR दर्ज की थी।