top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << कार की छत फाड़कर गिरा पत्थर, बैंक मैनेजर की मौके पर ही मौत

कार की छत फाड़कर गिरा पत्थर, बैंक मैनेजर की मौके पर ही मौत


बैतूल। कहते हैं कि मौत को जब आना होता है तो किसी न किसी वजह से वो आ ही जाती है। ऐसा ही कुछ दिल दहलाने वाला मध्य प्रदेश में हुआ है। जहां चलती कार की छत फाड़कर एक पत्थर उसे चला रहे बैंक मैनेजर के सिर में जा घुसा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जिस किसी ने भी इस घटना के बारे में सुना उसके होश उड़ गए। एकबारगी तो उसे यकीन ही नहीं हुआ। खासतौर पर उन लोगों को जो कार में बैंक मैनेजर के साथ बैठे थे। वो तो बच गए। लेकिन पत्थर सीधे कार चला रहे बैंक मैनेजर के सिर में लगा और उन्हें संभलने का कोई मौका ही नहीं मिला।

ऐसे हुई घटना
मुलताई थाना क्षेत्र के उभारिया गांव में बैतूल-नागपुर फोरलेन के किनारे पत्थर खदान में ब्लास्टिंग की जा रही थी। उसी वक्त हाईवे से एक मारूति-800 कार गुजर रही थी। जिसमें बैंक मैनेजर के अलावा उनके दो साथी सवार थे।अचानक तीन सौ मीटर दूर से चलती कार की छत फाड़कर ब्लास्टिंग का पत्थर सीधे सिर में जा घुसा और मैनेजर की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक इंडस बैंक बैतूल में कार्यरत होशंगाबाद निवासी अशोक वर्मा (45) सोमवार को सुबह मुलताई जा रहे थे। बैतूल-नागपुर फोरलेन के नदीक उभारिया ग्राम में अल्वी क्रेशर की खदान में ब्लास्टिंग से पत्थर तोड़े जा रहे थे, तभी खदान से उछला पत्थर हाइवे से जा रही कार क्रमांक एमपी 48 सी 0394 छत की टीन फाड़ते हुए चालक अशोक वर्मा के सिर में घुस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने केस दर्ज कर स्टोन क्रैशर को सील कर दिया है। पुलिस ने बताया कि बैतूल से कार आ रही थी। तभी ब्लास्टिंग से उछला पत्थर कार की छत फाड़कर सीधे कार चला रहे बैंक मैनेजर के सिर में घुस गया। जिस वक्त ये हादसा हुआ। उस वक्त कार हाईवे पर दौड़ रही थी। ऐसे में मैनेजर की साइड वाली सीट पर बैठे शख्स ने जैसे-तैसे कार को संभाला और नीचे खेत में उतार दिया। वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था।

Leave a reply