मुख्यमंत्री ने सुनी आम लोगों की समस्याएँ
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज छिन्दवाड़ा में शिकारपुर स्थित अपने कार्यालय में आम लोगों की समस्याएँ सुनी और आवेदन भी लिये। जिले के दूरदराज के लोग बड़ी संख्या में अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये मुख्यमंत्री से मिलने पहुँचे।
सहज योग केन्द्र पहुँचे श्री कमल नाथ
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने शनिवार को देर शाम छिन्दवाड़ा जिले में लिंगा स्थित माँ निर्मला देवी के सहज योग केन्द्र का भ्रमण किया। केन्द्र के संचालकों ने मुख्यमंत्री को केन्द्र के बारे में आवश्यक जानकारी दी।
जिले के प्रभारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे, सांसद श्री नकुल नाथ और पूर्व विधायक श्री दीपक सक्सेना मुख्यमंत्री की आम लोगों से मुलाकात और सहज योग केन्द्र के भ्रमण में साथ रहे।
राजेश पाण्डेय