चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के स्वागत के लिए तैयार हुआ मल्लापुर, अभेद किले में बदला महाबलीपुरम
महाबलीपुरम। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच महाबलीपुरम के मल्लापुरम में होने वाली दूसरी अनौपचारिक मुलाकात के पूरा शहर तैयार हो गया है। इस अनौपचारिक शिखर वार्ता के लिए तमिलनाडु का ऐतिहासिक महाबलीपुरम (मामल्लापुरम) सुरक्षा के लिहाज से अभेद्य किले में तब्दील हो गया है। सुरक्षा इंतजामों के साथ ही सुंदरता के भी बेहतरीन इंतजाम किए गए हैं। अलग-अलग क्षेत्र और लोगों ने अपने-अपने स्तर पर स्वागत की तैयारियां भी की हैं। पढ़ें आज दोपहर 2.10 पर चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचने वाले चीनी राष्ट्रपति के दौरे से जुड़ी हर जानकारी:-
- जिनपिंग शुक्रवार दोपहर 2.10 बजे चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से वह 50 किलोमीटर दूर स्थित महाबलीपुरम लग्जरी कार हांगकी से जाएंगे।
- प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग के बीच शुक्रवार और शनिवार को कई दौर की शिखर वार्ता होगी।
- शी जिनपिंग के स्वागत के लिए पूरा मल्लापुरम शहर तैयार है और सुरक्षा के बेहतरीन इंतजाम किए गए हैं।
- हार्टिकल्चर विभाग ने चीनी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए महाबलीपुरम के पंच रथों के करीब 18 प्रकार के फलों, सब्जियों व अन्य चीजों से एक बड़ा गेट तैयार किया है। यह सारी चीजें राज्य के अलग-अलग हिस्सों से मंगवाई गईं हैं।
- इस अनौपचारिक मुलाकात के लिए महाबलीपुरम को अभेद किले में बदल दिया गया है। महाबलीपुरम में 5000 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। शोर टेंपल के समीप समुद्र में तटरक्षक बल का पोत भी तैनात किया गया है।
- ओल्ड महाबलीपुरम रोड समेत चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा की गई है। तटरक्षक बल का एक अन्य पोत भी मंदिर से कुछ दूरी पर तैनात किया गया है। 800 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
कुछ ऐसा होगा चीनी राष्ट्रपति के दौरे का कार्यक्रम
शुक्रवार को दोपहर 2.10 बजे शी जिनपिंग चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद शाम शाम 4 बजे वो महाबलीपुरम रवाना होंगे। शाम 5 बजे यहां स्थित तीन स्मारकों-अर्जुन के तपस्या स्थल, पंच रथ व शोर टेंपल का भ्रमण करेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे शोर टेंपल पर कलाक्षेत्र की टीम के सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। करीब आधे 45 मिनट बाद शाम 6.45 बजे शी जिनपिंग, पीएम मोदी के रात्रिभोज में शामिल होंगे।
शनिवार के दिन उनका कार्यक्रम सुबह 9.50 बजे ताज फिशरमैन्स रिसॉर्ट से शुरू होगा। इसके बाद सुबह 10 बजे 5 पीएम रिसॉर्ट के मचान पर टेटी-ए-टेटी पर बातचीत करेंगे। सुबह 10.50 बजे के आसपास रिसॉर्ट के टेंगो हॉल में दोनों देशों की प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। वहीं दोपहर 11.45 बजे पीएम मोदी द्वारा दिए जाने वाले लंच में शामिल होंगे। चीनी राष्ट्रपति दोपहर 1.30 बजे यहां चेन्नई एयरपोर्ट रवाना होंगे और वहां से नेपाल जाएंगे।