top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << भारतीय वायुसेना को पूरे हुए 87 साल, पीएम मोदी ने दी देश को बधाई

भारतीय वायुसेना को पूरे हुए 87 साल, पीएम मोदी ने दी देश को बधाई



नई दिल्ली। हमारे देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाने वाली भारतीय वायुसेना को आज 87 साल पूरे हो गए हैं। वायुसेना दिवस पर आज गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर एयर शो का आयोजन किया जा रहा है। एयर शो के जरिये भारत अपनी हवाई ताकत का प्रदर्शन कर रहा है। इस शो के जरिये पहली बार लड़ाकू हैलीकॉप्टर अपाचे और हैवी लिफ्ट हैलीकॉप्टर चिनूक की ताकत दिखाई जाएगी। भारतीय वायुसेना को मजबूती देने के लिए हाल ही में इन दोनों हैलीकॉप्टरों को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया है। इससे ना सिर्फ भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ी है, बल्कि पड़ोसी देशों को भी भारत के वायु क्षेत्र में बढ़ते कदमों का अंदाजा हो गया है।

तीनों सेना प्रमुखों ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर दी श्रध्दांजलि
गाजियाबाद हिंडन एयर बेस पर एयर शो शुरू होने के पहले सेना प्रमुख बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख आरके सिंह भदौरिया और नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (National War Memorial) पहुंचे। यहां तीनों ने शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रध्दांजलि अर्पित की।

भारतीय वायुसेना प्रमुख आरके सिंह ने कहा कि 'पड़ोसी देश में बना वर्तमान सुरक्षा का माहौल हमारे लिए चिंता का विषय है। पुलवामा हमला रक्षा प्रतिष्ठानों पर होने वाले लगातार हमले की याद दिलाता है।'

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं
वायुसेना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरफोर्स को बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी ट्वीट किया है। जिसमें भारतीय वायुसेना की ताकत का अहसास होता है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा 'आज एयर फोर्स डे के अवसर पर, गर्व के साथ हमारा देश वायुसेना के शहीदों और उनके परिवार के लिए कृतज्ञता अर्पित करता है। भारतीय वायुसेना पूर्ण समर्पण और एक्सीलेंस के साथ भारत के लिए सेवाएं देती रहेगी।'

Leave a reply