top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << रेलवे ने त्यौहारों के लिए चलाई स्पेशल ट्रेनें

रेलवे ने त्यौहारों के लिए चलाई स्पेशल ट्रेनें


नई दिल्ली। त्यौहारों के सीजन को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों के सुविधाजनक सफर की सौगात दी है। रेलवे ने मुसाफिरों का सफर आसान बनाने के लिए त्यौहार विशेष रेलगाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी की घोषणा की है। रेलवे ने कहा है कि वह बिहार और यूपी के विभिन्न स्टेशनों के लिए अतिरिक्त ट्रेनों को चलाएगा। इस मौके के लिए उत्तर रेलवे ने 34 स्पेशल रेलगाड़ियां शुरू की है। दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों से बिहार के दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सहरसा, पटना, पूर्णिया, बरौनी, भागलपुर तथा कटिहार के लिए ये अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है।

गौरतलब है कुछ दिनों बाद दो बड़े त्यौहार आने वाले हैं और इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग अपने घरों पर जाएंगे ऐसे में ट्रेनों की निर्धारित संख्या की वजह से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता। मुसाफिरों को मुसीबतों से निजात दिलाने के लिए रेलवे ने यह फैसला लिया है। अक्टूबर महीने के आखिरी में इस साल दिपावली का पर्व है जो पांच दिनों तक चलेगा। ऐसे में उत्तर भारत में रहने वाले लोग बड़ी संख्या में घरों की और प्रस्थान करेंगे। उसके बाद पू्र्वांचल के प्रसिद्ध त्यौहार छठ पर्व की धूम रहेगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग अपने घर जाएंगे। इन दोनों त्यौहारों के मद्देनजर रेलवे ने यह कदम उठाया है।
 
आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर के बीच हर गुरुवार को चलेगी। आनंद विहार से यह ट्रेन शाम 6.35 बजे रवाना होगी और शाम 5.30 में भागलपुर पहुंचेगी। वहीं, भागलपुर से यह ट्रेन शुक्रवार को 6.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 5.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इसी तरह नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 18 अक्टूबर को नई दिल्ली से शाम 7.25 बजे रवाना होगी और अगले दिन 7.15 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

 

Leave a reply