top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << नहीं थम रही इमरान खान की नौटंकी, भारत ने दी चेतावनी

नहीं थम रही इमरान खान की नौटंकी, भारत ने दी चेतावनी


राजौरी। कश्मीर मुद्दे पर हर मोर्चे पर मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को समझ नहीं आ रहा है कि क्या किया जाए। जब कहीं कूटनीतिक कामयाबी नहीं मिली तो अपने कब्जे वाले कश्मीर के लोगों को एलओसी के पास जमा होने की अपील की है। जो लोग नहीं इसके लिए तैयार नहीं हुए, उन्हें डराया-धमकाया गया। इसके खिलाफ जब भारत ने कहा कि जो सीमा पाक करके इस तरफ आया, उसे आक्रमणकारी माना जाएगा, तो इमरान खान डर गए। उन्होंने लोगों से कहा कि कोई एलओसी के करीब न जाए। साथ ही शनिवार को ट्वीट किया, "कश्मीर में 2 महीने से ज्यादा वक्त से कर्फ्यू जारी है।" पढ़िए इमरान खान की इस पूरी नौटंकी के बारे में -

यह इमरान की दोहरी चाल
इमरान खान दोगपालन दिखा रहे हैं। एक तरफ वे लोगों को सीमा पर भेजकर हिंसा भड़काना चाहते हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्हें रोकर दुनिया के सामने यह दिखावा करना चाहते हैं कि पाकिस्तान शांति चाहता है।

भारतीय सेना बोली...तो खैर नहीं
भारतीय सेना ने पाकिस्तान हर नापाक मंसूबे को नाकाम करने की पूरी तैयारी कर रखी है। लोगों के एलओसी पर जमा होने की खबरों के बीच सेना ने कहा कि किसी को भी सीमा लांघने नहीं दी जाएगी। और जो ऐसा करेगा उसे आक्रमणकारी माना जाएगा। भारतीय सेना की इस चेतावनी के बाद शनिवार को दूसरे दिन भी कोई सीमा के पास नहीं भटका।

पीओके में नौटंकी का तीसरा दिन
पहले दिन: शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना लोगों को अपने वाहनों में भरकर मुजफ्फराबाद लाई। उनके खाने और रहने का बंदोबस्त किया गया, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि एलओसी की तरफ आ सके। पाक सेना का मार्च भी नाकाम रहा।

दूसरे दिन: शनिवार सुबह दोबारा मुजफ्फराबाद से 56 किमी दूर चकोटी की तरफ मार्च शुरू हुआ। मुजफ्फराबाद में जुटाई गई भीड़ को और भड़काने के लिए आतंकी संगठनों के सरगनाओं ने भाषण दिए और भारत के खिलाफ जहर उगला। इसके बाद आजादी के नारे लगाते हुए मार्च चकोटी की ओर निकल पड़ा। चकोटी से कुछ ही किमी दूर एलओसी है और सामने भारत का उड़ी सेक्टर पड़ता है। दिखावे के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की।

तीसरे दिन: रविवार को तीसरा दिन है। सैन्य सूत्रों के अनुसार, शनिवार रात को लोगों को चकोटी से लगभग 15 किलोमीटर पहले रोका गया है। यहां JKLF के साथ-साथ अन्य आतंकी संगठन लोगों को भड़काते रहे। पाकिस्तान और आतंकी संगठन चाहते हैं कि रविवार को सीमा लांघने की एक और कोशिश की जाए।

Leave a reply