रेलवे स्टेशनों पर होगी बीपी और हार्ट की जांच
भारत में रेल सेवा का स्तर दिन-ब-दिन सुधरता जा रहा है। नई-नई हाई स्पीड ट्रेनें चलाई जा रही हैं तो यात्रियों की सुविधा तथा सुरक्षा का हर संभव ख्याल रखा जा रहा है। ताजा खबर यह है कि अब रेलवे स्टेशनों पर ब्लड प्रेशर (BP), बुखार, दिल की धड़कन (पल्स रेट) सहित अन्य बीमारियों की जांच हो सकेगी। इसके लिए स्टेशनों पर हेल्थ कियोस्क लगाए जा रहे हैं। शुरुआत प्रमुख स्टेशनों से हो रही है। धीरे-धीरे दायरा बढ़ाया जाएगा।कियोस्क में विभिन्न बीमारियों से जुड़ी 16 तरह की जांच की व्यवस्था है। इसके लिए पैसेंजर को सिर्फ 50 रुपए खर्च करने होंगे। शुरुआत लखनऊ जंक्शन से हुई है जहां पहला हेल्थ एटीएम कियोस्क लगाया गया है। जल्द ही गोरखपुर, छपरा और वाराणसी सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी हेल्थ एटीएम कियोस्क लगाए जाएंगे।
तेजस की रफ्तार से जुड़ेंगे काशी और आगरा
काशी तक वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद अब तेजस चलाने की कवायद तेज हो गई है। लखनऊ-दिल्ली तेजस के उद्घाटन के दौरान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमी हाईस्पीड कॉरिडोर के लिए जमीन मुफ्त में मुहैया कराने के ऐलान के बाद अब इस परियोजना को पंख लग गए हैं। खबर है कि पहले पड़ाव में वाराणसी और आगरा की दूरी 3.50 घंटे में पूरी कराने पर विचार हो चुका है।
पिछले साल स्पेन की कंपनी ट्रिपसो ने सर्वे किया था और रिपोर्ट रेल मंत्रालय में सौंपी थी। स्वयं रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस बात का एलान किया था। स्पेन की कंपनी ने आगरा-काशी के बीच संभावनाएं तलाशी थीं। उत्साहित रेल मंत्रालय ने अब इसका दायरा नई दिल्ली से आगरा, लखनऊ, वाराणसी होते हुए पटना तक बढ़ा दिया है। इस तरह नई दिल्ली से आगरा, लखनऊ, वाराणसी और पटना के बीच 1111 किमी लंबा सेमी हाईस्पीड कॉरिडोर बनेगा। नए कॉरिडोर निर्माण के लिए अफसर जमीन को बड़ा रोड़ा मान रहे थे।
इस बारे मे लखनऊ मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी का कहना है कि सीएम के ऐलान के बाद मंत्रालय स्तर पर योजना तैयार कर काम आरंभ कर दिया जाएगा। तेजस का परिचालन इस नए कॉरिडोर से संभव हो सकेगा।