top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पाकिस्‍तान की फिर हुई हार, निजाम के अरब रूपये के दावे के मामले में भारत की जीत

पाकिस्‍तान की फिर हुई हार, निजाम के अरब रूपये के दावे के मामले में भारत की जीत


लंदन। बरसों पुराने एक मुकदमें में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को मात दी है। अरबों रुपए से जुड़े इस मामले में इंग्लैंड की इंग्लैंड एंड वेल्स हाईकोर्ट ने पाकिस्तान के खिलाफ फैसला दिया है। 3 अरब रुपए का यह मामला हैदराबाद के सातवें निजाम से जुड़ा हुआ है और कोर्ट ने इस मामले में निजाम के दो वंशजों के हक में फैसला दिया है। साल 1948 में निजाम ने दस लाख पाउंड की रकम लंदन में पाकिस्तान के उच्चायुक्त के बैंक खाते में भेजी थी, जो अब बढ़कर यह राशि 70 साल बाद करीब तीन अरब रुपए हो गई है। पिछले 70 सालों से यह केस चल रहा था। इस मामले के एक तरफ भारत के साथ निजाम के वंशज मुकर्रम जाह और मुफ्फाकम जाह थे तो दूसरी तरफ पाकिस्तान इस राशि पर दावा कर रहा था। पाकिस्तान का कहना है कि यह पैसा उस समय हथियारों की सप्लाई के लिए दिया गया था।

बचपन में लगाया केस 80 साल में मिली जीत
जस्टिस मार्क्स स्मिथ ने 166 पेज के अपने फैसले में कहा कि भले ये बात सही हो कि भारत में शामिल होने और गिरफ्तारी के डर की वजह से निजाम की रियासत हथियारों की खरीद में शामिल थी और हथियारों की खरीद के लिए उसने पाकिस्तान को पैसै दिए थे, लेकिन इस पैसे पर पाकिस्तान का हक नहीं बनता है। इसलिए निजाम के वंशज इस पैसे के असली उत्तराधिकारी हैं। सातवें निज़ाम के पोते युवराज मुकर्रम जाह आठवें का प्रतिनिधित्व करने वाली लॉ संस्था विदर्स वर्ल्डवाइड लॉ फर्म के पॉल हेविट्ट ने फैसले पर खुशी जताते हुई और कहा कि, आज के फैसले से हम बहुत खुश हैं। जब इन रुपयों का विवाद शुरू हुआ उस समय हमारे क्लाइंट बच्चे थे, जबकि आज वह करीब 80 साल के हो गए हैं।

हैदराबाद के सातवें निज़ाम मीर उस्मान अली ख़ान सिद्दिक़ी के दरबार में वित्त मंत्री रहे नवाब मोईन नवाज़ जंग ने 1948 में ब्रिटेन में पाकिस्तान के उच्चायुक्त के बैंक खाते में जो 10 लाख पाउंड की राशि भेजी थेी। यह राशि वर्तमान में बढ़कर 35 गुना हो गई हैं। यह राशि मोईन नवाज़ जंग ने ब्रिटेन में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे हबीब इब्राहिम रहीमतुल्ला के लंदन के बैक खाते में डाली थी जो उस समय 10 लाख पाउंड यानी क़रीब 89 करोड़ रुपए थी। अब यह राशि बढ़कर 350 लाख पाउंड यानी करीब 3.1 अरब रुपए हो गई हैं और फिलहाल उनके नाम पर नैटवेस्ट बैंक खाते में जमा हैं।

बेशुमार दौलत थी नवाब के खजाने में
हैदराबाद के नबाव के पास बेशुमार दौलत थी। पाक से नजदीकियों के चलते उन्होंने यह राशि पाकिस्तान के ब्रिटेन में उच्चायुक्त रहे हबीब इब्राहिम रहीमटोला के लंदन स्थित बैंक खाते में भेज दी। उस वक्त नियमों के मुताबिक भारत से सीधे पाकिस्तान पैसे नहीं भेजे जा सकते थे। बाद में पाक ने बदनियति दिखाते हुए पैसे लौटाने से मना कर दिया। उसके बाद निजाम से वंशजों ने दावा किया। मामला कोर्ट पहुंचा इसमें पाकिस्तानी उच्चायुक्त बनाम सात अन्य थे, जिसमें निजाम के वंशज, भारत सरकार और भारत के राष्ट्रपति भी शामिल हैं।

Leave a reply