top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पाकिस्‍तान ने लौटाया बाढ़ में बहे सैनिक का शव

पाकिस्‍तान ने लौटाया बाढ़ में बहे सैनिक का शव



जम्मू। जम्मू में भारी बारिश और बाढ़ की वडह से बह गए सीमा सुरक्षा बल के शहीद सब इंस्पेक्टर परितोश मंडल का पार्थिव शरीर पाकिस्तान में मिला है। इंस्पेक्टर परितोश मंडल जम्मू के आरएसपुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए बाढ़ में बह गए थे।

पाकिस्तानी रेंजर्स ने मंगलवार को हुई फ्लैग मीटिग के बाद सब इंस्पेक्टर के पार्थिव शरीर को भारतीय सैनिकों को सौंप दिया। सीमा सुरक्षा बल की 36 वाहिनी के 54 साल के सब इंस्पेक्टर परितोश मंडल शनिवार देर रात एक नाले में नाव से पेट्रोलिग के दौरान नाव पलटने से बाढ़ की चपेट में आ गए थे। सीमा पर तैनात जवानों ने मंडल के दो साथियों को तो ट्रैक्टर की सहायता से बचा लिया, लेकिन मंडल अंधेरे की वजह से बह गए थे। इसके बाद से उनको तलाशने की मुहिम जारी थी। सीमा सुरक्षा बल के डीआइजी रैंक के एक अधिकारी की देखरेख में यह अभियान चलाया जा रहा था।

वहीं, भारतीय क्षेत्र के साथ पाकिस्तान क्षेत्र में भी लापता सीमा प्रहरी को तलाशने की मुहिम पिछले दो दिनों से जारी थी। मंगलवार सुबह भारतीय जवानों को पाकिस्तान की ओर से यह सूचना दी गई कि सब इंस्पेक्टर का पार्थिव शरीर बरामद कर लिया गया है। मंगलवार दोपहर को आरएसपुरा की ऑक्ट्राय पोस्ट पर हुई फ्लैग मीटिग के दौरान शहीद के पार्थिव शरीर को भारत को सौंप दिया गया।

फ्लैग मीटिग में पाकिस्तान की ओर से चिनाब रेंजर्स के लेफ्टिनेंट कर्नल मोहम्मद इरफान शहीद सीमा प्रहरी का पार्थिव शरीर लेकर पहुंचे थे। सीमा सुरक्षा बल की ओर से इस बैठक में 36 बटालियन के टूआईसी मंदीप सिह मीटिंग में मौजूद रहे। इस मौके पर शहीद सीमा प्रहरी के कुछ परिजन भी फ्लैग मीटिग में मौजूद थे। जम्मू के मेडिकल कॉलेज में शहीद के पार्थिव शरीर को घर भेजने से पहले पोस्टमार्टम भी करवाया गया।

Leave a reply