top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << इन लोगों को मिलने वाला है सातवें वेतन आयोग का लाभ

इन लोगों को मिलने वाला है सातवें वेतन आयोग का लाभ


 

त्‍योहार का सीजन चल रहा है। पिछले कुछ समय में केंद्र सरकार ने विभिन्‍न क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूर किया था। अब कुछ और लोगों को इसका लाभ दिए जाने की तैयारी है। आइये इसकी डिटेल जानते हैं।

महंगाई भत्‍ते की आस
त्‍योहारी सीजन की शुरुआत ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों की उम्मीदों को बढ़ा दिया है। इनमें महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ोतरी की घोषणा है। DA घोषणा पिछले दो महीनों से लटकी हुई है। आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प के कर्मचारियों को मिलने वाले मौद्रिक लाभों जैसे कुछ फैसले, भारतीय रेलवे कर्मचारियों के लिए बोनस, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए वेतन वृद्धि आदि पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।

आयुध कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

केंद्र सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार सेना आयुध कॉर्प कर्मचारियों को मौद्रिक लाभ प्रदान करने का निर्णय लिया है। आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स (AOC) स्टाफ के इन डिफेंस सिविलियंस को वर्ष 2018-19 के लिए 40 दिन का प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) मिलेगा। इसका भुगतान AOC वाले सभी पात्र ग्रुप B नॉन गजेटेड ऑफिसर्स और ग्रुप C के सिविल कर्मचारियों को किया जाएगा।

एक महीने से अधिक छुट्टी पर गए लोग होंगे वंचित
यह स्‍पष्‍ट रूप से बताया गया है कि जो कर्मचारी एक महीने से अधिक की छुट्टी पर हैं, वे इस भत्ते के लिए पात्र नहीं होंगे। आदेश में कहा गया है कि नर्सों और डॉक्टरों को छोड़कर ग्रुप ए और ग्रुप बी के एक गैर-मंत्रलयीन कर्मचारियों को HPCA या अस्पताल रोगी देखभाल भत्ता और PCA या रोगी देखभाल भत्ता मिलेगा।

पूर्व सैनिकों के लिए बड़ी राहत
केंद्र सरकार ने पूर्व सैनिकों को एक बड़ी राहत दी है। सरकार ने वर्ष 2006 से पहले सेवानिवृत्त हुए पूर्व सैनिकों की पेंशन को संशोधित करने का फैसला किया है। संशोधन के बाद, पूर्व सैनिकों को 7 वें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत पेंशन मिलेगी और पूर्व सैनिकों के लिए यह संशोधित पेंशन 1 जनवरी से लागू होगी। केंद्र सरकार का 2006 से पहले सेवानिवृत्त हुए पूर्व सैनिकों की पेंशन को संशोधित करने का यह निर्णय सशस्त्र बलों में उन सरकारी कर्मचारियों के लिए फायदेमंद होगा, जिनका मासिक वेतन 17,000 रुपये से कम था।

एक करोड़ से अधिक कर्मचारी-पेंशनर्स होंगे लाभान्वित
विशेषज्ञों का कहना है कि कैबिनेट के इस फैसले से लगभग 1.1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा, जो 7 वें वेतन आयोग की व्यवस्था के तहत आते हैं। महंगाई भत्ते में अधिकतम वृद्धि 5 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। यदि वृद्धि 5 प्रतिशत है, तो 7 वें आयोग के वेतनमान के तहत एक कर्मचारी का वेतन 900 रुपये से बढ़कर 12500 रुपये प्रति माह हो जाएगा।

रेलवे कर सकता है यह अहम ऐलान
भारतीय रेलवे द्वारा त्योहारी सीजन से पहले अपने अराजपत्रित कर्मचारियों के लिए बोनस की घोषणा करने की संभावना है। रेलवे कर्मचारियों को 78-दिन के बोनस के रूप में 17,951 रुपये मिलते हैं। इन कर्मचारियों को पिछले साल भी बोनस में इतनी ही राशि दी गई थी। हालांकि, रेलवे ने इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की है।

Leave a reply