top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << राष्ट्रमंडल सम्मेलन ने भारत ने लगाई पाकिस्‍तान को लताड़, झूठे प्रचार के लिए दिया करारा जवाब

राष्ट्रमंडल सम्मेलन ने भारत ने लगाई पाकिस्‍तान को लताड़, झूठे प्रचार के लिए दिया करारा जवाब



कंपाला। युगांडा में हो रहे कॉमनवेल्थ देशों के संसदीय सम्मेलन में पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर मुद्दा उठाने की कोशिश की। हालांकि, बैठक में मौजूद भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने उसे कड़ी फटकार लगाते हुए पाकिस्तान के दुष्प्रचार का करारा जवाब दिया। लोकसभा सचिवालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, पाकिस्तानी संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने महासभा में कहा कि भारतीय सेना ने कश्मीर पर कब्जा किया था। पाकिस्तान के इस झूठे प्रचार पर अभिनेत्री से नेता बनी भारतीय जनता पार्टी की सांसद रूपा गांगुली ने तत्काल पलटवार किया।

उन्होंने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए कहा- पाकिस्तान में सैन्य शासन की परंपरा प्रचलित है। इस्लामाबाद में 33 साल तक सैन्य शासन रहा था। वहीं, भारत में सैन्य शासन के बारे में कोई नहीं जानता। बता दें कि कंपाला में 22 से 29 सितंबर तक आयोजित 64वीं राष्ट्रमंडल संसदीय कांफ्रेंस हो रही है। भारतीय दल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की अध्यक्षता में इस कॉन्फ्रेंस में पहुंचा है।

235 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
दल में बिड़ला और गांगुली के अलावा लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस के एल हनुमथैया, अपराजिता सारंगी और लोकसभा की महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव शामिल हैं। कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री कॉन्फ्रेंस (सीपीसी) में सभी सदस्य देशों की संसद से जुड़े अधिकारी और चुने हुए प्रतिनिधि हिस्सा लेते हैं।

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था। इस पर यूएन में भारत की फर्स्ट सेक्रेटरी विदिशा मैत्रा ने कहा था कि जेंटलमैन गेम (क्रिकेट) खेलने वाले इमरान का भाषण दर्रा आदमखेल की बंदूकों जैसा असभ्य था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान अकेला देश है, जहां अलकायदा और अन्य आतंकियों को पेंशन और पनाह मिलती है।

Leave a reply