top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << अमेरिका से स्‍वदेश लौटै पीएम मोदी ने कही 'मन की बात', ई-सिगरेट, लक्ष्‍मी, मरियम थ्रेसिया की करी बात

अमेरिका से स्‍वदेश लौटै पीएम मोदी ने कही 'मन की बात', ई-सिगरेट, लक्ष्‍मी, मरियम थ्रेसिया की करी बात



नई दिल्ली। अपनी 7 दिवसीय सफल अमेरिका यात्रा के बाद शनिवार रात 8.10 बजे भारत लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे एक बार फिर मन की बात की। इस कार्यक्रम में उनके साथ एक खास मेहमान भी मौजूद थीं, जो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

सुर सामग्री लता मंगेशकर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की यात्रा पर जाने से पहले फोन किया था। इसकी रिकॉर्डिंग को उन्होंने अपने शो में शामिल किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कई बातों को याद किया और लता दीदी को 28 सितंबर को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। मोदी ने कहा- आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, अग्रिम बधाई दे दूं। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे,आपका आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे, बस यही प्रार्थना और आपको प्रणाम करने के लिए मैंने, अमेरिका जाने से पहले ही आपको फोन कर दिया।

इस पर जबाव देते हुए लता मंगेशकर ने कहा- मैं जानती हूं कि आपके आने से भारत का चित्र बदल रहा है और वो, वही मुझे बहुत खुशी होती है। बहुत अच्छा लगता है।

चिराग तले अंधेरा है, इसे दूर करना होगा
इसके बाद पीएम मोदी ने कहा- मेरे प्यारे देशवासियों, नवरात्रि के साथ ही आज से त्योहारों का माहौल फिर एक बार, नई उमंग, नई ऊर्जा, नए उत्साह, नए संकल्प से भर जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने 'चिराग तले अंधेरे' मुहावरे का प्रयोग कर समाज को नई दिशा देने, नई सोच देने की कोशिश की। त्योहारों में घर खुशियों से भरे होंगे, लेकिन आपने देखा होगा कि हमारे आस-पास भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो इन त्योहारों की खुशियों से वंचित रह जाते हैं और इसी को तो कहते हैं- चिराग तले अंधेरा'।

ये कहावत एक शब्द नहीं है, हम लोगों के लिए एक आदेश है, एक दर्शन। एक तरफ कुछ घर रोशनी से जगमगाते हैं, वहीं दूसरी तरफ उसी के सामने कुछ लोगों के घरों में अंधेरा छाया होता है। कुछ घरों में मिठाइयां खराब हो रही होती हैं, तो कुछ घरों में बच्चे मिठाई को तरसते हैं। त्योहारों का असली आनंद तभी है, जब यह अंधेरा छठे, उजियारा फैले। हम वहां की खुशियां बांटे जहां अभाव है और ये हमारा स्वभाव भी हो। कम से कम हमारे घरों में जो अधिकता में है, ऐसी चीजों को जरूरत मंदों को जरूर दें।

क्या इस बार, त्योहारों के इस सीजन में पूरी जागरूकता और संकल्प के साथ इस चिराग तले अंधेरे को मिटा सकते हैं? कई गरीब परिवारों के चेहरे पर आई मुस्कान, त्योहार पर आपकी खुशियां दो-गुना कर देगी, आपकी दिवाली और रोशन हो जाएगी।

लक्ष्मी का सही मायने में ऐसे करें सम्मान
दीपावली में सौभाग्य और समृद्धि के रूप में, लक्ष्मी का घर-घर आगमन होता है। हमारी संस्कृति में बेटियों को लक्ष्मी माना गया है, क्योंकि बेटी सौभाग्य और समृद्धि लाती है।

क्या इस बार हम अपने समाज, गांव, शहरों में बेटियों के सम्मान के कार्यक्रम रख सकते हैं? हमारे बीच कई ऐसी बेटियां होंगी जा अपनी मेहनत और लगन से, टैलेंट से परिवार, समाज और देश का नाम रोशन कर रही होंगी। हम बेटियों की उपलब्धियों के बारे में सोशल मीडिया में अधिक से अधिक शेयर करें और #BharatKiLaxmi हैश टैग यूज करें। क्या इस दिवाली पर भारत की इस लक्ष्मी के सम्मान के कार्यक्रम हम कर सकते हैं?

विनर से ज्यादा रनर-अप के चर्चे, रूसी खिलाड़ी का जिक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी टेनिस खिलाड़ी देनिल मेदवेदेव की तारीफ करते हुए उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणा करार दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार यूएस ओपन में जीत के जितने चर्चे नहीं थे, उससे ज्यादा रनर अप रहे देनिल मेदवेदेव की स्पीच की चर्चा रही। उनका भाषण सोशल मीडिया पर वायरल थी। पीएम ने कहा कि 23 साल के डेनिल की सादगी और परिपक्वता ने हर किसी को प्रभावित किया। हमारे यहां शास्त्रों में कहा गया है कि जब किसी व्यक्ति में योग्यता और विनम्रता एक साथ समाहित हो जाए, तो वो फिर किसका दिल नहीं जीत सकता है।

ई-सिगरेट से दूर रहें युवा
पीएम मोदी ने तंबाकू का जिक्र करते हुए लोगों से अपील की कि तंबाकू के नशे से दूर रहें। उन्होंने कहा- तंबाकू कई जानलेवा बीमारियों को जन्म देता है। ई-सिगरेट भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। हमने हाल ही में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया है। हमें नशे के इस नए तरीके से दूर रहने की जरूरत है। सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की सलाह देते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों से आग्रह किया कि इस दो अक्टूबर को सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें।

सिस्टर मरियम थ्रेसिया का भी किया जिक्र
पीएम मोदी ने सिस्टर मरियम थ्रेसिया का जिक्र करते हुए कहा- उन्होंने 50 साल के छोटे से जीवनकाल में मानवता की भलाई के लिए जो कार्य किया वह पूरी दुनिया के लिए मिसाल है। पोप फ्रांसिस आने वाले 13 अक्टूबर को मरियम थ्रेसिया को संत घोषित करेंगे। ईसाई भाई-बहनों को बहुत-बहुत बधाई।

Leave a reply