top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << 10 वीं की छात्रा से नाबालिगों ने किया गैंगरेप, ब्‍लैकमेल कर रूपये ऐंठे

10 वीं की छात्रा से नाबालिगों ने किया गैंगरेप, ब्‍लैकमेल कर रूपये ऐंठे



रतलाम . दसवीं की 14 वर्षीय छात्रा के साथ सहपाठी नाबालिग छात्र व उसके नाबालिग दोस्त द्वारा गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपियों ने छात्रा को फोटोशॉप की गई अश्लील तस्वीरों से ब्लैकमेल कर दो हजार रुपए मांगे। यह रकम लेने के बहाने वे घर आए और दोनों ने छात्रा को अकेला पाकर ज्यादती की। आरोपी घर से बीस हजार रुपए व छात्रा की सोने की बाली ले गए।

दूसरी बार ढाई हजार रुपए मांगे। पीड़िता ने असमर्थता जताई तो सहपाठी ने उसे होटल में भेजा, जहां दोस्त ने ज्यादती की। इसके बदले सहपाठी ने दोस्त से दो हजार रुपए लिए। आरोपियों ने होटल में कमरा शकील उर्फ फरहान के नाम से बुक कराया था। तीसरी बार जब छात्रा को ब्लैकमेल किया तो उसने कान के टॉप्स दे दिए। मां ने टॉप्स नहीं देखे व बेटी से पूछताछ की तो सच सामने आ गया। पुलिस ने नाबालिग आरोपियों और होटल कर्मचारी आबिद अली और मैनेजर इमरान को गिरफ्तार कर लिया है।

अभाविप ने किया चक्काजाम, आज स्कूल-काॅलेज बंद कराएंगे : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने घटना के विरोध में स्टेशन रोड थाने के पास बुधवार को दो घंटे चक्काजाम किया। साथ ही ़26 सितंबर काे स्कूल-काॅलेज बंद कराने का एेलान किया है। वहीं, स्कूल प्राचार्य ने कहा कि आरोपी छात्र को हमेशा के लिए स्कूल से निकाल दिया जाएगा।

Leave a reply