top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << राम मंदिर को लेकर उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, कहा-शिलान्‍यास के लिए तैयार रहे शिवसैनिक

राम मंदिर को लेकर उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, कहा-शिलान्‍यास के लिए तैयार रहे शिवसैनिक



मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राम मंदिर भी मुद्दा बन गया है, खासतौर पर शिवसेना इस पर लगातार बयान दे रही है। अब पार्टी सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने उम्मीद जताई है कि केंद्र सरकार जल्द ही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की दिशा में कदम उठाएगी।

बकौल उद्धव, जिस तरह से सरकार काम कर रही है, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर हमारी उम्मीदें बढ़ गई हैं। अब, इसके लिए इंतजार करने की कोई जरूरत नहीं है।

ठाकरे ने कहा कि उन्होंने शिव सैनिकों से अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास के लिए तैयार रहने को कह दिया है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा मुद्दा है जो हमारे संस्थापक बाला साहब ठाकरे के समय से मौजूद है।

बता दें, महाराष्ट्र में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। शिवसेना हिंदुत्व के मुद्दे पर आगे बढ़ रही है। लोकसभा चुनाव के ठीक बाद उद्धव अपने परिवार और विजयी सांसदों के साथ अयोध्या गए थे और रामलला के दर्शन किए थे।

उद्धव हाल के दिनों में आर्टिकल 370 समेत विभिन्न मुद्दों पर मोदी सरकार की खुलकर तारीफ कर चुके हैं। बीते दिनों उन्होंने एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में कहा था, हमें भरोसा है कि जिस तरह मोदी सरकार ने आर्टिकल 370 का वादा निभाया है, वैसे ही राम मंदिर निर्माण का वादा भी जल्द पूरा होगा।

Leave a reply