पीएम मोदी के फैन ने संकट मोचन को चढ़ाया सवा किलो सोने का मुकुट
पीएम मोदी के फैन ने संकट मोचन को चढ़ाया सवा किलो सोने का मुकुट
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी के प्रसिद्ध संकट मोचन हनुमान मंदिर में सोमवार शाम एक भक्त ने सवा किलो सोने का मुकुट चढ़ाया। श्रध्दालु द्वारा मुकुट चढ़ाए जाने की वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल अरविंद सिंह पीएम मोदी के बहुत बड़े फैन हैं और उन्होंने मोदी की दोबारा सरकार बनने की मन्नत मांगी थी। पीएम मोदी की बहुमत से सरकार बनने के बाद अरविंद सिंह ने संकट मोचन मंदिर में सवा किलो सोने का मुकुट चढ़ाया।
अरविंद सिंह ने बताया कि 'लोकसभा चुनाव के पहले मैंने कामना की थी कि अगर मोदी जी दोबारा सरकार बनाने में सफल होते हैं तो मैं हनुमान मंदिर में सवा किलो का सोने का मुकुट चढ़ाउंगा।'
आज पीएम मोदी का है जन्मदिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के एक दिन पहले उनके फैन अरविंद सिंह ने वाराणसी के संकट मोचन हनुमान मंदिर में सवा किलो सोने का मुकुट चढ़ाया था। वहीं आज देशभर में पीएम मोदी को बधाई देने के लिए तांता लग गया है। राजनीतिक दलों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी पीएम मोदी को बधाई देने की बाढ़ आ गई है।