top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << आवेरफ्लो हुआ गांधी सागर बांध, मंदसौर-नीमच में कई गांवों में भरा पानी

आवेरफ्लो हुआ गांधी सागर बांध, मंदसौर-नीमच में कई गांवों में भरा पानी


मध्यप्रदेश के मंदसौर में बारिश 75 साल का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। बारिश से 200 गांवों में हालात भयावह कर दिए हैं। बीते शुक्रवार शाम से और रविवार सुबह तक यहां 9 इंच बारिश हुई, जिसके कारण 200 गांवों में कमर तक पानी घुस गया। जिला प्रशासन ने 117 गांवों को खाली करा लिया है। अब तक 20 हजार लोगों को 55 राहत कैंपों में पहुंचाया जा चुका है। वहीं, शनिवार देर रात करीब ढाई बजे गांधी सागर डैम का पानी मंदसौर और नीमच जिले के 63 गांवों में पानी घुस गया। जब लोग घरों में सोए हुए थे, तब बाढ़ से दहशत फैल गई। आननफानन में गांवों को नावों के जरिए खाली कराया गया, जो रविवार सुबह 9 बजे तक जारी रहा। गांधी सागर बांध के कारण मप्र-राजस्थान में बनी परिस्थितियों की रविवार को केंद्र सरकार ने समीक्षा की। गांधी सागर में बारिश का 16 लाख क्यूसेक पानी आ रहा है, जबकि 5 लाख क्यूसेक छोड़ा जा रहा है। इससे बाढ़ आ गई।

आधा सितंबर बीतने के बाद भी देश में मानसून की विदाई के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं। मानसून पिछले साल 15 सितंबर तक मध्य भारत से वापस हो चुका था। लेकिन, इस साल तेज बारिश का दौर जारी है। जबकि, उत्तर में भारी नमी और उमस के हालात बरकरार हैं। देश में अब तक सामान्य से 4 प्रतिशत  और मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में 23 प्रतिशत  ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, प. बंगाल, कर्नाटक और केरल समेत 12 राज्यों में अगले 2 दिन (सोमवार और मंगलवार) भारी बारिश होने की आशंका है। 

मंदसौर-नीमच में रेड अलर्ट जारी
नीमच का रामपुरा जलमग्न हो गया। यहां लाल बाग, बस स्टैंड सहित अन्य क्षेत्र 12 से 14 फीट पानी में डूब गए। प्रशासन ने रात में ही 35 से अधिक नावों के सहारे करीब 2500 लोगों को घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। मौसम केंद्र ने सोमवार को मंदसौर-नीमच में रेड अलर्ट जारी किया है। मंदसौर में अब तक 77.5 इंच बारिश हो चुकी है, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 1944 में सबसे अधिक 62 इंच बारिश हुई थी। 

भोपाल में आज-कल हल्की बारिश, 23 से राहत संभव
भोपाल- इंदौर में सोमवार-मंगलवार को हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 22 सितंबर तक कभी कम कभी तेज बारिश हाे सकती है। मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश का कहना है कि 23 सितंबर से ही राहत की उम्मीद है। भोपाल में अब तक 165.37 सेमी बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 83 प्रतिशत  ज्यादा है।

ग्वालियर: मानसून सीजन में अब तक 743.8 मिमी बारिश 
ग्वालियर में रविवार को दोपहर में डेढ़ घंटे बादल जमकर बरसे तो 26.4 मिमी पानी गिरा। इसे मिलाकर मानसून सीजन में अब तक 743.8 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि औसत बारिश का कोटा 735.9 मिमी है। यानीअब तक के औसत बारिश के कोटा से 7.9 मिमी बारिश अधिक हुई है। जबकि मानसून सीजन के औसत बारिश का कोटा (790.6 मिमी) पूरा होने के लिए अभी 46.8 मिमी बारिश की दरकार है। ग्वालियर के मौसम विज्ञानी एके शुक्ला के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान अंचल में सक्रिय सिस्टम उत्तर-प्रदेश की तरफ शिफ्ट हो जाएगा। इससे कुछ दिन तक बारिश ज्यादा नहीं होगी। हालांकि, सोमवार को अंचल के ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी एवं दतिया में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।

Leave a reply