नीमच के रामपुरा में 200 से ज्यादा घरों में घुसा बाढ़ का पानी, रेसक्यू कर लोगों को निकाला
नीमच। जिले के रामपुरा में चंबल नदी में आई बाढ़ से 200 से ज्यादा घर और दुकानें जलमग्न हो गई। देर रात रेस्क्यू कर बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि पानी में पुराना बस स्टैंड और नया बस स्टैंड, इब्राहिमपुरा, लालबाग शहीद अन्य क्षेत्रों में एक मंजिल पानी भर गया है। यहां सभी इलाकों में 10 से 12 फीट पानी भरा हुआ है।
रामपुरा में रात करीब एक बजे तक सभी घरों में पानी भर गया था, लोग डकर घर की छतों या दूसरी मंजिल पर पहुंच गए थे। इस दौरान धीर-धीरे पानी बढ़ता रहा और लालबाग परिसर तक आ गया। प्रशासन भी अलर्ट हो गया और सभी घरों में पहुंचकर लोगों को बाहर निकाला गया।
बताया जा रहा है कि चंबल नदी के मछुआरों ने लोगों को रेस्क्यू करने में बड़ी मदद की, वे अपनी नावें लेकर आ गए और जगह-जगह पहुंचकर लोगों को बाढ़ से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि करीब एक हजार लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है। इस दौरान शहर के सभी लोग एक-दूसरे की मदद करने में लगे हैं।