नायब तहसीलदार ने की 25 हजार की मांग, तो किसान ने गाड़ी से बांध दी भैंस
सिरोंज(विदिशा), । सिरोंज तहसील के ग्राम पथरिया का किसान भूपत रघुवंशी नायब तहसीलदार सिद्धार्थ सिंह सिंहला की कार से अपनी भैंस बांध गया। भूपत ने एसडीएम को शिकायती आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उसकी जमीन के बंटवारे का प्रकरण सात माह से लंबित है। नायब तहसीलदार 25 हजार रुपए मांग रहे हैं। इतनी राशि नहीं होने पर वह अपनी भैंस नायब तहसीलदार के लिए छोड़कर जा रहा है।
इधर, नायब तहसीलदार सिंहला ने किसान के आरोप को बेबुनियाद बताया। वहीं कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच सिरोंज एसडीएम संजय जैन को सौंपी है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।