केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दिया बड़ा बयान, कहा- POK को भारत में मिलना अगला एजेंडा
नई दिल्ली। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बीच मचे बवाल के बीच मोदी सरकार के मंत्री जितेंद्र सिंह का मंगलवार को बड़ा बयान सामने आया है। जितेंद्र सिंह ने कहा कि 'हमारा अगला एजेंडा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत में मिलाना है।' इस बयान के साथ ही मोदी सरकार के अगले कदम की तस्वीर भी बहुत हद तक साफ होती नजर आने लगी है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि 'यह सिर्फ मेरा या मेरी पार्टी की ही प्रतिबद्धता नहीं है, बल्कि यह उस संकल्प का हिस्सा है जो साल 1994 में पी वी नरसिम्हा राव की सरकार के दौरान सर्वसम्मति से पास किया गया था।'
बता दें कि एक तरफ जहां पाकिस्तान कश्मीर का राग अलापता रहा है वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार के अगले एजेंड को जानकर अब उसकी बौखलाहट और बढ़ना लाजमी है। पीओके से चीन की आर्थिक जरुरते भी जुड़ी हुई हैं। ऐसे में मोदी सरकार के मंत्री के इस अगले एजेंडे से चीन को भी तकलीफ हो सकती है।