ट्रेनों का संचालन निजी हाथों में सौंपने से पहले टिकट प्राइज कैप तय करेगा रेलवे
नई दिल्ली। देश के कुछ रुटों पर रेलवे का संचालन निजी हाथों में सौंपे जाने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसके पीछे की मंशा यात्रियों को और बेहतर सुविधा देने की बताई जा रही है। हालांकि निजी हाथों में ट्रेन का संचालन सौंपने के पहले रेलवे डिपार्टमेंट टिकट की कीमतों पर कैप लगाएगा। जिससे त्यौहारी सीजन में एयर फेयर की तरह निजी संचालक रेलवे टिकटों की दर में बेतहाशा बढ़ोतरी नहीं कर सकें।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी के यादव ने कहा कि 'ट्रेनों के संचालन में प्राइवेट प्लेयर्स के आने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा। हम एक रेग्यूलेटर रखेंगे जो किराए से जुड़े मुद्दों, रूट का निर्धारण और सुरक्षा पर नजर रखेगा। ट्रेन और उनके रूट पारदर्शी बिडिंग प्रक्रिया के जरिये अलॉट किए जाएंगे।'
यादव ने यह भी कहा कि कई प्राइवेट उद्यमियों ने ट्रेनों के संचालन में अपनी खासी दिलचस्पी दिखाई है। सूत्रों के मुताबिक सिविल एविएशन सेक्टर से जुड़े कई लोग रेलवे के प्रोजेक्ट में दिलचस्पी ले रहे हैं।
फिलहाल, रेलवे ने IRCTC की टिकटिंग और कैटरिंग विंग को दिल्ली लखनऊ और अहमदाबाद मुंबई के दो रुट पर तेजस रैक्स उपलब्ध कराए हैं। यादव ने कहा कि 'हम ऑपरेटर्स को पूरी स्वतंत्रता प्रदान करेंगे। वे मनोरंजन सुविधा के साथ ही फूड एंड बेवरेजेस की रेंजेस भी उपलब्ध करा सकेंगे।
IRCTC होटल बुकिंग, टैक्सी सर्विस और घर से बैगेज पिक करने जैसे आकर्षक विकल्प लेकर आया है।' उन्होंने जोड़ा कि दिल्ली लखनऊ तेजस ट्रेन का संचालन 15 अक्टूबर के पहले शुरू हो जाएगा।