top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << बिजली का तार चुराने गये थे युवक, करंट लगने से हुई मौत

बिजली का तार चुराने गये थे युवक, करंट लगने से हुई मौत



टीकमगढ़. बिजली के तार चुराने के प्रयास में रविवार रात जिले के बनारसी गांव में चार युवकों की करंट लगने से मौत हो गई। चारों युवक 11 केवी लाइन के तार को काटकर लपेट रहे थे, तभी उन्हें पास से निकली दूसरी घरेलू लाइन का करंट लग गया। करंट लगने से गोकुल कुशवाहा  25, संजय वंशकार  22, प्रीतम कुशवाहा  25 और हन्नू कुशवाहा  20 साल की मौके पर ही मौत हो गई। यह चारों मड़वार पृथ्वीपुर के निवासी हैं। पुलिस ने मौके से बाइक और कटर बरामद किए हैं।

बिजली कंपनी मोहनगढ़ के जेई राहुल सिंह ने बताया कि पंप फीडर की लाइन रात 2 बजे से सुबह 6 बजे तक और दिन में दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक चालू रहती है। उन्होंने कहा कि पंप फीडर की लाइन 24 घंटे में सिर्फ 10 घंटे चालू रहती है। संभवत चोरों को यह जानकारी थी।

चोरों ने रविवार की रात 30 खंभों से 11 केवी पंप फीडर का करीब 9 किमी लंबा तार काट लिया था। चोर  बनारसी गांव के पास पहुंचे, तो तार लपेटते समय वह पास से निकली एलटी लाइन (घरेलू) के कटे हुए तार से टच हो गया। उन्होंने बताया 9 किमी लंबा यह तार करीब 2 लाख रुपए का है।

Leave a reply